जब 8 साल की छोटी सी Alia Bhatt ने सबके सामने बताया था अपना फ्यूचर, यकीन नहीं होता तो देख लीजिए ये VIDEO
Advertisement
trendingNow1679110

जब 8 साल की छोटी सी Alia Bhatt ने सबके सामने बताया था अपना फ्यूचर, यकीन नहीं होता तो देख लीजिए ये VIDEO

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बचपन में ही यह तय कर चुकी थीं कि उनका करियर किस जगह और कैसा होगा. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Aliabhatt

नई दिल्ली: आमतौर पर हम बचपन में ऐसी कई बातें कहते हैं जिन्हें बड़े होकर भुला देते हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बचपन में ही यह तय कर चुकी थीं कि उनका करियर किस जगह और कैसा होगा. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का एक throwback वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें महज 8 साल उम्र में आलिया भट्ट ने अपने भविष्य के बारे में बात की थी. यह वीडियो फेमस टीवी शो 'जीना इसी का नाम है' का है. 

  1. आलिया भट्ट को बचपन से पता था अपना भविष्य
  2. टेलीविजन शो में 8 साल की उम्र में किया था ऐलान
  3. आज सच हो चुकी है उनकी कही बात

इस वायरल हो रहे वीडियो में निर्माता निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का पूरा परिवार नजर आ रहा है. जिसमें अपनी सौतेली बड़ी बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) से बात करते हुए आलिया भट्ट कह रही हैं कि उन्हें एक एक्ट्रेस बनना है. वीडियो में इन सबके साथ आलिया की बहन शाहीन भी नजर आ रही हैं. देखिए यह वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia FAN PAGE (@aliaabhattpics) on

हम देख सकते हैं कि शो के एंकर सुरेश ओबेरॉय 8 साल की आलिया से पूछते हैं कि वो क्या बनना चाहती हैं, इस सवाल पर आलिया तुरंत कह देती हैं, 'मैं एक्ट्रेस बनूंगी.' उस वीडियो में आलिया का विश्वास देखते ही बन रहा है. 

इस वीडियो को देखकर आपको भी शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' का डायलॉग सच लगने लगेगा. जिसमें SRK कहते हैं, 'अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.' क्योंकि हम देख सकते हैं कि 8 साल की उम्र में आलिया ने पूरे कॉन्फीडेंस से सबके सामने कहा था कि वह एक्ट्रेस बनेंगी और आज वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news