बहू ऐश्वर्या राय के नाम पर अमिताभ बच्चन ने गांव वालों दिखाया था एक बड़ा सपना, फिर अब तक क्यों नहीं किया पूरा?
Advertisement
trendingNow12366010

बहू ऐश्वर्या राय के नाम पर अमिताभ बच्चन ने गांव वालों दिखाया था एक बड़ा सपना, फिर अब तक क्यों नहीं किया पूरा?

Amitabh Bachchan: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक बार अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर एक बड़ा वादा किया था जो बाद में अधूरे सपनों की कहानी में बदल गया. चलिए बताते हैं क्या था वो वादा, क्यों पूरा नहीं हो पाया और उसके बाद गांव वालों ने क्या कदम उठाया?

Amitabh Bachchan Daughter In Law Aishwarya Rai

Amitabh Bachchan Daughter In Law Aishwarya Rai: बॉलीवुड की रॉयल्टी में शुमार बच्चन परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है. दशकों से लोगों का दिल जीतने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार एक बड़ा वादा किया था जो बाद में अधूरे सपनों की कहानी बन गया. ये मामला आज से 16 साल पूराना है. जब साल 2008 में बिग बी ने अपने परिवार बेटे अभिषेक, पत्नी जया और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मिलकर यूपी के एक गांव वालों को वादा किया था. 

दरअसल, सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने 16 साल पहले उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव में अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखी थी. उस वक्त ये एक गर्व और वादे का पल था, लेकिन बिग बी का किया ये वादा आजतक पूरा नहीं हुआ. बच्चन परिवार ने इस कॉलेज का नाम ‘ऐश्वर्या बच्चन कन्या महाविद्यालय’ भी रख दिया था, जो कि हायर सेकेंडरी छात्राओं के लिए था.

fallback

फिर क्यों पूरा नहीं किया अपना वादा?

इतनी सारी प्लानिंग के बावजूद, कॉलेज महज एक न पूरा होने वाला वादा ही बनकर रह गया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमिताभ ने इस परियोजना को निष्ठा फाउंडेशन को सौंप दिया था, जिसकी कमान जया प्रदा के हाथों में थी. वादे को पूरा होते देखने के लिए उत्सुक ग्रामीणों ने निर्माण के लिए 10,000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन भी देने की पेशकश की. फिर भी कॉलेज एक सपना बनकर ही रह गया. इसके बाद साल 2018 में दौलतपुर के लोगों ने खुद ही ये बीड़ा उठाया. 

कौन है सना मकबूल के करोड़पति बॉयफ्रेंड? कई कंपनियों के हैं फाउंडर; लेडी लव के जीतने पर खूब मनाया जश्न

गांव वालों ने खुद ही बना लिया कॉलेज

हालांकि, अब वहां एक बड़ा डिग्री कॉलेज की स्थापना हो चुकी है. ग्रामीणों ने बमुश्किल 500 मीटर दूर एक अलग जमीन पर अपने सपने को साकार करने का फैसला किया. गांव के 40 साल के टीचर सत्यवान शुक्ला ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस पहल की अगुआई की और कॉलेज के लिए लगभग 60 लाख रुपये एकत्र किए. शुक्ला के पिता और भाई ने कॉलेज के लिए 10,000 वर्ग मीटर जमीन दान की और अब दौलतपुर डिग्री कॉलेज एक हकीकत बन गया है. 

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद बिग बी फिलहाल अपने क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बिग बी अक्सर शो के सेट से तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा उनके बेटे अभिषेक भी इंस्टाग्राम पर तलाक को लेकर एक पोस्ट लाइक करने के बाद से बी बच्चन परिवार सुर्खियों में बने हुए हैं.

Trending news