Lockdown में Nora Fatehi का हुआ बुरा हाल, सिंक में पड़े बर्तनों से करने लगीं हैं बातें
Advertisement
trendingNow1673079

Lockdown में Nora Fatehi का हुआ बुरा हाल, सिंक में पड़े बर्तनों से करने लगीं हैं बातें

अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाने वालीं नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिंक में पड़े बर्तनों के ढेर से बातें करती नजर आ रही हैं.

फोटो साभार: Instagram@Norafatehi

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड हस्तियां इन दिनों घर के काम करते खूब नजर आ रही हैं. मालूम पड़ता है कि डांसर व अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस सबसे तंग आ चुकी हैं क्योंकि उन्होंने एक मजाकिया पोस्ट में सिंक में पड़े बर्तनों से उन्हें अकेला छोड़ देने के लिए कहा है.

  1. नोहा फतेही ने शेयर किया मजेदार वीडियो
  2. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया यह वीडियो
  3. अब जमकर वायरल हो रहा है ये मजाकिया अंदाज

अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाने वालीं नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिंक में पड़े बर्तनों के ढेर से बातें करती नजर आ रही हैं.

fallback

टिकटॉक वीडियो में नोरा बर्तनों के साथ मजाकिया अंदाज में बात कर रही हैं. उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, "क्या? तुम हमेशा मुझे देखते रहते हो. शट द..अप क्योंकि मैं हमेशा तुम्हें मुझे घूरते हुए पकड़ती हूं..मैं कसम खाती हूं, किसी से भी पूछ लो तुम मुझे हमेशा घूरते रहते हो."

fallback

उन्होंने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, "बर्तन हमेशा मेरा इंतजार करते रहते हैं..इन बर्तनों को मुझे अकेला छोड़ देने की जरूरत है हैशटैगक्वारंटीनलाइफ."

फिल्मों की बात करें तो नोरा अभिनेता अजय देवगन अभिनीत 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news