Sara Ali Khan ने किया खुलासा, कैसी थी सौतेली मां Kareena के बच्चे से पहली मुलाकात
Advertisement
trendingNow1922800

Sara Ali Khan ने किया खुलासा, कैसी थी सौतेली मां Kareena के बच्चे से पहली मुलाकात

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का बच्चा होने के बाद अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया

फोटो साभार: Instagram@SaraAliKhan

नई दिल्ली: स्टार किड और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं और हाल ही में अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर अपने नन्हें सौतेले भाई से मिलने गई थीं. 

सारा ने बताया कैसा है तैमूर का भाई

हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA की खबर के अनुसार एक इंटरव्यू में सारा ने इस बारे में बात की है. सारा ने कहा, 'उसने मेरी तरफ देखा और मुझे देखकर मुस्कुराया और मैं उसकी हो गई. वह सिर्फ क्यूटनेस से ओवरलोडेड है.' 

पिता से किया ऐसा मजाक 

सारा ने इसके आगे कहा, 'मेरे पिता से मैंने मजाक में कहा कि उनके जीवन के हर दशक यानी 20, 30, 40 के दशक में उनके पास एक छोटा बच्चा था, और अब वह अपने 50 के दशक में हैं. वह वास्तव में बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्होंने जीवन के के चार अलग-अलग एज ग्रुप में होते हुए पिता होने का सुख लिया. यह बच्चा मेरे पिता और करीना के जीवन में और भी अधिक खुशी और उत्साह लाने वाला है. मैं उनके लिए इससे ज्यादा खुश कभी नहीं रही.'

मां अमृता के लिए कही ये बात

सारा के लिए उनका परिवार ही सबकुछ है. वह बहुत व्यस्त जीवन व्यतीत कर सकती हैं लेकिन अपनी मां (अमृता सिंह) और भाई (इब्राहिम अली खान) के साथ समय बिताना उसकी प्राथमिकता रहती है. सारा ने कहा, 'मेरी मां मेरा पूरा ब्रह्मांड है. मैं अपने भाई को लेकर भी काफी प्रोटेक्टिव हूं और मुझे लगता है कि लॉकडाउन का एकमात्र सिल्वर लाइनिंग वह समय है जो हमें एक साथ मिला है. क्योंकि मैं तीन साल कोलंबिया यूनिर्वसिटी में थी और फिर इब्राहिम तीन साल और पढ़ाई कर रहा था. इसलिए, हमें इतने लंबे समय एक ही घर में रहे हुए छह साल हो गए थे.'

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए Neena Gupta से Subhash Ghai ने की थी ऐसी डिमांड, शर्म से लाल पड़ गया था चेहरा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

VIDEO

Trending news