मैं गे हूं और लड़कों में इंटरेस्ट है... उस एक्टर की कहानी, जिसने खड़ी की 2500 करोड़ की कंपनी
Advertisement
trendingNow12382927

मैं गे हूं और लड़कों में इंटरेस्ट है... उस एक्टर की कहानी, जिसने खड़ी की 2500 करोड़ की कंपनी

अब आप सोच रहे होंगे भला ये कौन सा एक्टर है जिसने खुद बताया है कि वह गे हैं. एक्टर के साथ साथ इतना बड़ा बिजनेस भी है. तो आपको बता दें ये कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, एक्टर और आंत्रप्रेन्योर पारस तोमर है, जिनकी कहानी एकदम अलग है. आज के समय में उनकी 2500 करोड़ की कंपनी है. चलिए बताते हैं.

 

उस एक्टर की कहानी, जिसने खड़ी की 2500 करोड़ की कंपनी

ये कहानी है पारस तोमर की. जिन्होंने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, एक्टर और आंत्रप्रेन्योर के तौर पर काफी काम किया. आज सफलता ये है कि वह 2500 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक है. लोग तो पारस तोमर के फैन हैं. गूगल पर खूब उनके ब्यूटी प्रोडक्ट को खोजते हैं तो नुस्खे भी जानने को आतुर होते हैं. चलिए बताते हैं उनके बारे में.

पारस तोमर फेमस हुए थे कोविड के टाइम पर. जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहते हैं, 'द बिग पुच्ची'. इसके बाद वह उनके कई वीडियो वायरल हुए और इस तरह वह सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर बन गए.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paras Tomar (@parastomar)

पारस तोमर के बारे में
22 अक्टूबर 1984 को पारस तोमर का नई दिल्ली में जन्म हुआ. फिर बतौर रेडियो होस्ट, पत्रकार और शो प्रजेंटर उन्होंने काम शुरू किया. जेवियर से लेकर जय हिंद कॉलेज से उनकी पढ़ाई हुई. उन्होंने टीवी का रुख किया होस्ट के तौर पर जब उन्होंने लाइफ ओके के हिंदुस्तान के हुनरबाज के लिए काम किए.

पारस तोमर के शोज और फिल्में
आगे चलकर पारस तोमर टीवी और वेब सीरीज में काम किया. लव प्लस, XXX अनसेंसर्ड, फॉर मोर फॉर्ट्स प्लीज, लव लस्ट एंड कंफ्यूज से लेकर बेबी स्टेप्स जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया. मगर पारस सिर्फ एक्टर ही नहीं बिजनेसमैन भी है. तो चलिए अब उनके बिजनेस के बारे में बताते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paras Tomar (@parastomar)

गे होने के बारे में क्या बोलते हैं पारस तोमर
'टॉक शो' के दौरान पारस तोमर ने अपने करियर के साथ साथ पर्सनल लाइफ के बारे में बता की. जहां उन्होंने बताया कि वह गे हैं और बॉयज में ही इंटरेस्ट है. लोग उनसे तरह तरह के सवाल करते हैं और खूब ताने भी मारते हैं. पहली बार उन्होंने अपनी इस पंसद के बारे में अपने पिता को बताया था. वह सभी को यही कहते हैं कि वह किसी दूसरे के ग्रह से नहीं आए हैं. ये नॉर्मल चीज है जिसे लोगों को समझना होगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paras Tomar (@parastomar)

पारस तोमर के प्रोडक्ट्स
'जोश टॉक' के मुताबिक, आज के समय में पारस तोमर आंत्रप्रेन्योर भी हैं. उन्होंने खुद का ब्रांड खड़ा किया है. जिसकी ब्रैंड वैल्यू 2500 करोड़ रुपये है. उन्होंने अपना स्किन केयर studd muffyn और 'नुस्खे बाय पारस तोमर' नाम की कंपनी खोली है. उन्होंने अपने इस ब्रांड को सोशल मीडिया के जरिए घर घर पहुंचाया. उनके वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल होते हैं और लोगों के बीच पॉपुलर हुए हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paras Tomar (@parastomar)

देश की 5 सबसे बेस्ट सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में; जिसे देखने के बाद गले से नहीं उतरेगा पानी, बाथरूम जाना भी हो जाएगा दुश्वार

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज की वजह से ट्रोल
इंस्टाग्राम पर पारस तोमर के 648K फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर कई न्यूड वीडियो भी शूट कर चुके हैं जहां केवल पत्तों से खुद को कवर करते दिखे हैं. इस तरह के रील के चक्कर में उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था.

Trending news