राजकपूर ने ऐसा क्या कह दिया था, गाना शूट करने से पहले जीनत अमान के बह गए आंसू
Advertisement
trendingNow12030883

राजकपूर ने ऐसा क्या कह दिया था, गाना शूट करने से पहले जीनत अमान के बह गए आंसू

Zeenat Aman in Satyam Shivam Sundaram: जीनत अमान की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' के गीत 'चंचल शीतल निर्मल कोमल' की शूटिंग से पहले एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोई थीं. राज कपूर द्वारा निर्देशित 'सत्यम शिवम सुंदरम' में शशि कपूर भी थे और फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी.

 

राज कपूर द्वारा निर्देशित 'सत्यम शिवम सुंदरम' में शशि कपूर भी थे और फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी.

Zeenat Aman in Satyam Shivam Sundaram: जीनत अमान ने करियर में कई शानदार फिल्में की. उनके करियर की शानदार फिल्मों में से एक 1978 में आई 'सत्यम शिवम सुंदरम' (Satyam Shivam Sundaram) है. राजकपूर (Raj Kapoor) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जीनत अमान के साथ शशि कपूर (Shashi Kapoor) भी नजर आए थे. जीनत अमान की इस फिल्म से जुड़ी कई यादें हैं. स्क्रीन टेस्ट से लेकर फिल्म की शूटिंग तक इस फिल्म से अभिनेत्री के कई अनुभव जुड़े रहे हैं. ऐसा ही एक यादगार अनुभव फिल्म के एक गाने से जुड़ा हुआ भी है, जिसको करने से पहले एक्ट्रेस खूब रोई थीं.

जीनत अमान (Zeenat Aman) ने खुद ही इंस्टाग्राम पर अपने इस अनुभव के बारे में खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे जब निर्देशक राज कपूर ने उन्हें गाने का सीक्वेंस सुनाया, तो वह फूट फूट कर रोने लगी थीं. जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सत्यम शिवम सुंदरम' के गाने 'चंचल शीतल निर्मल कोमल' (Chanchal Sheetal Nirmal Komal) की एक तस्वीर साझा की थी. इस फोटो में एक्ट्रेस रेड स्कर्ट और ऑफ-शोल्डर टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वह पारंपरिक सोने के आभूषण भी पहने हुए थे. इस तस्वीर में जीनत अमान के साथ शशि कपूर ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे थे. 

जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी कहानी
इस तस्वीर के पीछे की कहानी को शेयर करते हुए जीनत अमान ने कैप्शन दिया था, ''चंचल शीतल निर्मल कोमल गीत के एक दृश्य में मैं और शशि जी. विशाल मशरूम, गुलाबी बादल, उगलता धुआं, विशाल फूल, खूबसूरत पोशाकें, अलौकिक... सत्यम शिवम सुंदरम का यह फैंटेसी गीत क्रम पूरे नौ गज तक चला.''

जीनत अमान की आंखों से बहने लगे आंसू
जीनत अमान ने आगे बताया, ''हालांकि पर्दे के पीछे जो नाटक चला, उसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. मेरे निर्देशक राजजी पूरी तरह से एक सौंदर्यवादी थे और दक्षिण की कुछ सबसे खूबसूरत कलाकारों जैसे वैजयंतीमाला और पद्मिनी के साथ काम करने के लिए जाने जाते थे. उन्हें शास्त्रीय नृत्य का भी शौक था और उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस पूरे गीत की परिकल्पना की थी. लेकिन आरके बैनर के तहत यह मेरी पहली फिल्म थी, और मैं किसी भी तरह से शास्त्रीय नर्तक नहीं थी. जब राजजी ने मुझे यह सीक्वेंस सुनाया, तो मेरी आंखों से आंसू बहने लगे.''

हिचकियों और सिसकियों के साथ जीतन ने बताई अपनी परेशानी
जीनत अमान ने बताया था, ''मुझे यकीन था कि मैं खुद को मूर्ख बनाऊंगी और पूरी फिल्म डुबा दूंगी. हिचकियों और सिसकियों के जरिये मैंने उसे अपनी परेशानी समझाई. राजजी हंसे और बोले- मैं तुम कॉन्वेंट लड़कियों और तुम्हारे दोनों पैरों के साथ क्या करूंगा?'' जीनत अमान ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने उनकी मदद की. जीनत अमान ने कहा, "उन्होंने निश्चित रूप से कुछ किया. उन्होंने प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सोहनलाल को मुझे मुद्राएं सिखाने का निर्देश दिया, लेकिन कोई जटिल कोरियोग्राफी नहीं. इसके साथ ही जीनियस कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया ने सनसनीखेज पोशाकों की एक सीरीज बनाई. कला निर्देशक ए. रंगराज ने एक शानदार सेट बनाया.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

1978 में रिलीज हुई थी रोमांटिक ड्रामा फिल्म
'सत्यम शिवम सुंदरम' 1978 की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो राज कपूर द्वारा निर्मित और निर्देशित और जैनेंद्र जैन द्वारा लिखित है. इसमें शशि कपूर और जीनत अमान मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का मूल साउंडट्रैक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा रचित था.

Trending news