ओमिक्रॉन के कहर के डर से टली 'ग्रैमी अवार्ड्स' सेरेमनी, जानिए अब कब होगा समारोह
Advertisement
trendingNow11063956

ओमिक्रॉन के कहर के डर से टली 'ग्रैमी अवार्ड्स' सेरेमनी, जानिए अब कब होगा समारोह

Grammy Awards Ceremony Postponed: पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में ग्रैमी अवॉर्ड्स को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. 

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: बीते दो सालों में दुनिया में काफी कुछ बदल चुका है. कोरोना वायरस महामारी ने हर जगह एक अनिश्चितता पैदा कर दी है. जहां बीते दिनों तक सब नॉर्मल लग रहा था, फिल्में सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही थीं और अवॉर्ड शोज में सितारे शामिल हो रहे थे. लेकिन अब एक बार फिर पूरी दुनिया कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमिक्रॉन' के बढ़ते मामलों से सहमी हुई है. इसलिए अब 'ग्रैमी अवार्ड्स' सेरेमनी को लेकर बड़ा फैसला ले लिया गया है. 

लॉस एंजिलिस में होने थे 'ग्रैमी अवार्ड्स'

के बीच लॉस एंजिलिस में आयोजित होने वाले 'ग्रैमी अवार्ड्स' समारोह को बुधवार को स्थगित कर दिया गया. यह समारोह 31 जनवरी को लॉस एंजिलिस के 'क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना' में आयोजित किया जाना था. समारोह के लिए नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.

एकेडमी ने दिया ये बयान

'रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने कहा कि शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकार समुदाय और हमारे कई सहयोगियों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय किया गया. 'रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने एक बयान में कहा, 'ओमिक्रॉन के कारण, 31 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करने में बहुत अधिक खतरा था.'

पिछले साल भी टला था समारोह

पिछले साल भी कोविड-19 के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. 2021 में, जनवरी में इसे स्थगित कर मार्च के महीने में लॉस एंजिलिस के 'कन्वेंशन सेंटर' में आयोजित किया गया था. ग्रैमी के अलावा पिछले वर्ष कई बड़े पुरस्कार समारोह भी स्थगित किए गए थे. (इनपुट: भाषा)

इसे भी पढ़ें: Tiger Shroff के शर्टलेस लुक पर Disha Patani ने किया ऐसा कमेंट, फैंस ने लिए मजे

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news