एनिमेशन फिल्मों के बादशाह केली एसबरी (Kelly Asbury) अब हमारे बीच नहीं रहे.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेटेड फिल्मों के बादशाह केली एसबरी (Kelly Asbury) अब हमारे बीच नहीं रहे. 'स्पिरिट: स्टैलियन ऑफ द सिमर्रो' (2002) और 'श्रेक 2' (2004) के निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक केली एसबरी का हाल ही में निधन हो गया है. वह 60 साल के थे. एसबरी की प्रतिनिधि नैन्सी न्यूहाउस पोर्टर के अनुसार, एसबरी का शुक्रवार सुबह लॉस एंजेलिस में एबडॉमिनल कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद निधन हो गया.
1983 में वॉल्ट डिजनी फीचर एनिमेशन से अपना एसबरी ने अपना करियर शुरू किया. 'प्रिंस ऑफ इजिप्ट' में एसबरी के साथ काम कर चुके 'इनसाइड आउट' के लेखक रॉनी डेल कारमेन ने फेसबुक पर एनिमेटर को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने लिखा, 'आज इस बारे में सुनकर दुख हुआ. सबने केली को प्यार दिया. उनकी सकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित नहीं होना असंभव था. मैं उन्हें बहुत याद करूंगा. आप की आत्मा को शांति मिले मेरे प्रिय दोस्त.'
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें