जॉय किंग (Joey King) और जैकब एलोरडी की ओर से उन कपल्स को कुछ टिप्स दिए गए हैं जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्ट्रेस जॉय किंग (Joey King) और जैकब एलोरडी की ओर से उन कपल्स को कुछ टिप्स दिए गए हैं जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. अपनी नई फिल्म 'द किसिंग बूथ 2' में इन दो सितारों ने एली और नोआह के किरदारों को निभाया है, जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं. यह कुछ ऐसा है जिससे कई सारे कपल्स खुद को जोड़ सकते हैं, खासकर लॉकडाउन में वे इस बात को अच्छी तरह से महसूस कर सकते हैं.
अभिनेत्री जॉय किंग ने कहा कि फिलहाल बातचीत ही उन लोगों के लिए अहम है, जो अपने रिश्ते को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं. जॉय ने आगे कहा, 'साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करने के लिए आप वक्त निकाल पाएं. जिंदगी को बहुत गंभीरता से न लें. दिन के आखिर में आपको अपने बेस्ट फ्रेंड को ही डेट करना है.'
जैकब एलोरडी (Jacob Elordi) भी अपनी सह-कलाकार और पूर्व प्रेमिका की बातों से सहमत नजर आए. उन्होंने कहा, 'फोन का इस्तेमाल करें. फेसटाइम भी एक नायाब तोहफा है जो एक ऐसे वक्त में आपके पास मौजूद है. गिफ्ट या मीम्स न भेजें, बस कॉल करें.'
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें