Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व पति जॉन पीटर्स से महज 12 दिन में अलग होने वाली 'Baywatch'स्टार पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने हाल ही में क्रिसमस के दिन फिर से शादी रचा ली है. इस बार पामेला ने अपने बॉडीगार्ड डैन हैहर्स्ट (Dan Hayhurst) से शादी की है, जिनसे उन्हें कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान प्यार हो गया था. इस जोड़े ने क्रिसमस की शाम कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर पामेला के घर में एक निजी समारोह में शादी की.
डेलीमेलटीवी के साथ एक इंटरव्यू में पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने अपनी नई लव स्टोरी के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मैं उस आदमी की बांहों में हूं, जो मुझसे सच्चा प्यार करता है. मैंने जिस जगह पर डैन के साथ शादी की, उसे मैंने 25 साल पहले अपने दादा-दादी से खरीदा था. यहीं पर मेरे माता-पिता की शादी हुई थी और वे अब भी साथ हैं. मुझे लगता है कि यह रोमांटिक प्रॉपर्टी है. यहां ढेर सारी हीलिंग एनर्जी है. मुझे यहां शांति मिलती है.'
ये भी पढ़ें: BTS के एक नहीं बल्कि दो मेंबर्स की सेलिब्रिटी क्रश हैं Rachel McAdams, मीडिया ने कहा था 'अगली जूलिया रॉबर्ट्स'
53 वर्षीय पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने हाल ही में ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में सोशल मीडिया से विदा लेने की बात लिखी थी. उन्होंने लिखा था, 'इंस्टाग्राम, ट्विटर या फेसबुक पर यह मेरी आखिरी पोस्ट होगी. सोशल मीडिया में मुझे कभी भी दिलचस्पी नहीं रही और अब मैं अपनी जिंदगी मैं सैटल हो गई हूं और मैं प्रकृति के करीब रहने के लिए प्रेरित हो गई हूं. अब मैं आजाद हूं. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. आशा है कि आपको भी अपने उद्देश्य पाने के लिए जरूरी शक्ति और प्रेरणा मिलें. अपना समय बर्बाद न करें और अपने दिमाग पर नियंत्रण रखें.'
बता दें कि पामेला एंडरसन इससे पहले टॉमी ली, किड रॉक, रिक सालोमन और जॉन पीटर्स से शादी रचा चुकी हैं. रिक सालोमन से तो उन्होंने 2 बार शादी की थी, लिहाजा अब ये उनकी छठवीं शादी है. पामेला एंडरसन 2010 में बिग बॉस के सीजन 4 में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इस दौरान वे 3 दिन तक बिग बॉस के घर में रहीं थीं.
VIDEO