प्रियंका चोपड़ा ने कसी क्रिसमस वेकेशन के लिए कमर, 'सिटाडेल 2' की शूटिंग खत्म करते ही हो गईं बेकरार
Advertisement
trendingNow12543137

प्रियंका चोपड़ा ने कसी क्रिसमस वेकेशन के लिए कमर, 'सिटाडेल 2' की शूटिंग खत्म करते ही हो गईं बेकरार

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय किया है. वह इन दिनों सिटाडेल 2 को लेकर बिजी चल रही हैं. अब उन्होंने इस सीरीज से नया अपडेट शेयर किया है. जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है.

प्रियंका चोपड़ा ने कसी क्रिसमस वेकेशन के लिए कमर

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने 'सिटाडेल 2' की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर कर 'सिटाडेल 2' टीम का आभार जताया. सिटाडेल के तगड़े रिस्पॉन्स के बाद एक बार फिर फुल एक्शन मोड में वह नजर आने वाली हैं. वहीं सिटाडेल का इंडियन वर्जन में वरुण धवन-सामंथा रुथ दिखे हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, “कुछ दिनों से मैं काफी उत्साहित और रोमांच में रही हूं. हमने 'सिटाडेल सीजन 2' की शूटिंग को पूरा कर लिया है! यह साल मेरे लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है लेकिन इतने प्यार और समर्थन की वजह से कुछ आसान बन गया.“

सिटाडेल 2 की शूटिंग पूरी होते ही छुट्टियां मनाने को बेकरार हैं प्रियंका
प्रियंका शूटिंग पूरी कर काफी खुश हैं और इसका उन्होंने बड़े प्यारे अंदाज में इजहार किया. ये भी बताया कि उनके लिए ये छुट्टियों समान है और इसका आनंद उठाने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा, "मैं सीरीज के एक्टर्स, क्रू और खासकर मेरी टीम की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया. अब मैं छुट्टियों के मौसम में 'गोता लगाने' को तैयार हूं.“ यहां प्रियंका की एक्साइटेंट को देखा जा सकता है कि कैसे वह क्रिसमस वेकेशन पर जाने के लिए उत्सुक हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

सिटाडेल के बारे में
'सिटाडेल' अमेजन प्राइम वीडियो की जासूसी थ्रिलर सीरीज का निर्माण डेविड वेइल ने किया है. सीरीज में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं और उनके किरदार का नाम नादिया सिंह है. 'देसी गर्ल' के साथ 'सिटाडेल 2' में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी हैं. सीरीज में प्रियंका की एक्टिंग को दर्शकों से काफी सराहना मिली थी. सिटाडेल के सीजन 1 में प्रियंका चोपड़ा के साथ स्टेनली टुची, लेस्ली मैनविल, एश्ले कमिंग्स, रिचर्ड मैडेन, जोश एप्पेलबाम अहम रोल में हैं.

'कड़क' होने वाली है 'पुष्पा 2' की ओपनिंग, एडवांस बुकिंग में RRR को खदेड़ा, क्या टूटेंगे 'बाहुबली 2' और KGF 2 के भी रिकॉर्ड

अपकमिंग प्रोजेक्ट
'देसी गर्ल' के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. 'सिटाडेल 2' के अलावा 'देसी गर्ल' के पास इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' और कार्ल अर्बन के साथ 'द ब्लफ' भी है. प्रियंका की झोली में फरहान अख्तर की अपकमिंग 'जी ले जरा' भी है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news