पूर्व आतंकी निकला सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स, Babbar Khalsa से कनेक्शन
Advertisement
trendingNow12543052

पूर्व आतंकी निकला सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स, Babbar Khalsa से कनेक्शन

Sukhbir Singh Badal Firing: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलान वाले आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला शख्स पूर्व आतंकवादी है.

पूर्व आतंकी निकला सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स, Babbar Khalsa से कनेक्शन

Sukhbir Singh Badal Firing: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में धार्मिक सजा काट रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर बुधवार सुबह जानलेवा हमला हुआ. वह इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं. ये हमला उस समय हुआ जब स्वर्ण मंदिर पर सुखबीर सिंह बादल पहरेदारी कर रहे थे. हमलावर के गोली चलाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है और उसके पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है. आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला शख्स पूर्व आतंकवादी है.

बब्बर खालसा से गोली चलाने वाले शख्स का कनेक्शन

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर बुधवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक पूर्व आतंकवादी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर गोली चलाई. नारायण सिंह चौरा नामक शूटर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी नारायण सिंह कल (3 दिसंबर) से ही स्वर्ण मंदिर में मौजूद था. आरोपी ने गोली चलाने से पहले मत्था टेका और फिर सुखबीर सिंह बादल पर गोली चला दी. हालांकि, फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि धार्मिक दंड के तहत मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी के रूप में काम कर रहे सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) सुरक्षित हैं. वीडियो में दिखा रहा है कि व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर सिंह बादल नीली 'सेवादार' वर्दी में हैं और हाथ में भाला लिए हुए हैं. जब शूटर ने बंदूक निकाली तो वे छिपने के लिए झुके. हालांकि, अकाली दल के नेता के पास मौजूद मंदिर के अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया की और शूटर को काबू में कर लिया.

धार्मिक सजा काट रहे हैं सुखबीर सिंह बादल

बता दें कि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल कल (3 दिसंबर) से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे के बाहर पहरेदारी करके सजा काट रहे हैं. उन्होंने सजा के पहले दिन स्वर्ण मंदिर की सामुदायिक रसोई में बर्तन भी साफ किए. इस दौरान उन्होंने सेवादारों वाली परिधान पहनी. सुखबीर सिंह बादल के पैर में फैक्चर है, इसलिए वो व्हीलचेयर पर ही पहरेदारी कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news