Ishq Vishq Rebound Movie: पश्मीना रोशन, रोहित सराफ और जिब्रान खान की फिल्म इश्क विश्क आज यानी 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे गई है. आइए, यहां पढ़ते हैं इश्क विश्क रिबाउंड का रिव्यू...
Trending Photos
कास्ट: इश्क विश्क रीबाउंड
कास्ट: रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान, नायला ग्रेवाल
डायरेक्टर: निपुण अविनाश धर्माधिकारी
रेटिंग: 3.5 स्टार
कहां देखें: थिएटर
'इश्क विश्क रीबाऊंड' की कहानी राघव (रोहित सराफ), सान्या (पश्मीना रोशन),साहिर (जिब्रान खान) और रिया (नायला ग्रेवाल) के इर्द गिर्द घूमती है. राघव, सान्या और साहिर बचपन के दोस्त हैं. सान्या और साहिर में प्यार हो जाता है. लेकिन जहां प्यार है, वहां तकरार भी है. साहिर और सान्या के ब्रेकअप के बाद राघव और सान्या करीब आ जाते हैं. लेकिन राघव की जिंदगी में रिया भी है. बस यहीं से फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न शुरू होते हैं.
कहानी के साथ डायलॉग्स भी हैं अच्छे
'इश्क विश्क रीबाऊंड' की खासियत है कि इसे जिस तरह से पेश किया गया है. फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे कई बार सब कुछ साफ होने के बाद भी अपने ही फैसले पर कुछ न कुछ कंफ्यूजन होता है. जो वाकई प्यार और दोस्ती में भी देखने को मिलता है. यानी इसकी कहानी के साथ ही इसके डायलॉग्स को काफी अच्छा लिखा गया है.
रोहित सराफ की एक्टिंग आएगी पसंद
रोहित सराफ ने बढ़िया काम किया है. रोहित के चेहरे की मुस्कान भी दिल जीत लेती है. इसके अलावा पश्मीना रोशन ने भी अपने हिस्से की एक्टिंग के साथ ईमानदारी बरती है. वहीं जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल पर्दे पर कुछ कुछ देर के ब्रेक के बाद दिखते हैं. लेकिन कहानी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. इन चारों एक्टर्स में जो सबसे खास बात है वो ये कि सभी के चेहरों पर फ्रेशनेस दिखती है. जो किरदारों के मुताबिक सटीक बैठती है. इन चारों के अलावा शीबा चड्ढा, कुशा कपिला, सुप्रिया पिलगांवकर और आकर्ष खुराना ने भी कम वक्त में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवाई है.
फिल्म का म्यूजिक खींच लेगा आपकी अटेंशन
फिल्म का म्यूजिक हिट है और सिर्फ पार्टीज में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक पर इसके गानें ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं हुक स्टेप्स भी वायरल हो रहे. निपुण अविनाश धर्माधिकारी के डायरेक्शन में ताजगी है. फिल्म को नई जनरेशन के सिनेमा लवर्स पसंद करेंगे. तकनीकि तौर पर फिल्म में कुछ बहुत खास नहीं है, लेकिन ऐसा भी कुछ नहीं है जो बहुत खटके. टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म एक अच्छी रॉम-कॉम है.