Akshay-Priyanka Video: अक्षय-प्रियंका का 18 साल पुराना गाना देख फैन्स हुए बेकाबू, बोले-सबसे हॉट जोड़ी, यहां देखिए वीडियो
Advertisement
trendingNow11335145

Akshay-Priyanka Video: अक्षय-प्रियंका का 18 साल पुराना गाना देख फैन्स हुए बेकाबू, बोले-सबसे हॉट जोड़ी, यहां देखिए वीडियो

Akshay-Priyanka Song: अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्मों की सबसे कामयाब जोड़ियों में हैं. एक समय दोनों के रोमांच के चर्चे हॉट इतने थे कि अक्षय ने परिवार बचाने के लिए निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन की फिल्म बीच में छोड़ दी. उस फिल्म का एक गाना 18 साल बाद रिलीज हुआ है.

 

Akshay-Priyanka Video: अक्षय-प्रियंका का 18 साल पुराना गाना देख फैन्स हुए बेकाबू, बोले-सबसे हॉट जोड़ी, यहां देखिए वीडियो

Akshay-Priyanka Romance: जिस बात की पिछले हफ्ते से चर्चा थी, आखिर वह सामने आ गई. निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने अपने इंस्टा-अकाउंट पर कहा था कि उन्होंने अपनी फिल्म बरसात (2005) के लिए अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक गाना शूट किया था, वह कभी रिलीज कर सकते हैं. वह गाना उन्होंने रिलीज कर दिया है. 18 साल बाद वह गाना आते ही अक्षय-प्रियंका के फैन्स खुशी से झूम रहे हैं. बरसात के इस गाने में यह जोड़ी बहुत आकर्षक और सेक्सी लग रही है. कैमेस्ट्री कमाल की है. फैन्स इस जोड़ी को लंबे समय बाद देख कर बहुत खुश हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि यह बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी है.

वो पहली बरसात
सुनील दर्शन ने अपनी फिल्म कंपनी श्रीकृष्णा इंटरनेशनल के यू-ट्यूब चैनल पर गाना आज रविवार को रिलीज किया और लोग इसे लगातार देख रहे हैं. नदीम-श्रवण के संगीत से सजा गाना समीर ने लिखा है. कुमार शानू और अल्का यागनिक ने इसे गाया है. बोल हैं, वो पहली बरसात. हालांकि बरसात का मौसम लगभग चला गया है लेकिन अक्षय-प्रियंका की कैमेस्ट्री देख कर लोग हैरान हैं और उन्हें इसमें उतना ही मजा आ रहा है, जितना बारिश के मौसम में यह गाना रिलीज होने पर आता. सुनील दर्शन ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि फिल्म बरसात में पहले उन्होंने अक्षय के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु को कास्ट किया था, मगर अक्षय ने फिल्म का कुछ हिस्सा शूट होने के बावजूद अपनी पारिवारिक मुश्कलों के चलते फिल्म बीच में छोड़ दी थी. 2003 से 2005 के दौर में अक्षय-प्रियंका चोपड़ा के रोमांस के चर्चे मीडिया में जोरों पर थे. बात इतनी बढ़ी कि अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें चेतावनी दे थी कि वह किसी भी हालत में प्रियंका के अपोजिट कोई फिल्म नहीं करेंगे.

कभी ऐसे थे अक्षय
एक दौर था जब अक्षय कुमार निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन के दफ्तर और घर के चक्कर लगाया करते थे कि उन्हें अपनी फिल्म में जरूर लें. उनकी जगह किसी और हीरो को न लें. वह सुनील दर्शन की हर शर्त मानते थे. यही वजह है कि दोनों ने जानवर, अजय, एक रिश्ता, तलाशः द हंट बिगन्स, दोस्तीः फ्रेंड्स फॉर एवर और मेरे जीवन साथी जैसी फिल्मों में साथ काम किया. मगर फिर ब्रेक लग गया क्योंकि अक्षय स्टार बन गए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news