Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का नया गाना 'लुट गए' (Lut Gaye) आज रिलीज हो गया है. गाना बेहद धमाकेदार है. इमरान हाशमी लंबे वक्त बाद ऐसे किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं. इस गाने को बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाया है. गाने का म्यूजिक भी काफी अच्छा है.
गाना को टी-सीरीज ने रिलीज किया है. गाना रिलीज होने के एक घंटे के भीतर ही वायरल हो गया है. खबर लिखे जाने तक 4,88,909 बार 'लुट गए' (Lut Gaye) गाना देखा जा चुका है. गाने में एक वेडिंग सेटअप दिखाया गया है. गाने में शादी के सीन, तकरार, शादी टूटना और फिर खून-खराबा भी दिखाया गया है.
इस गाने में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ लीड रोल में युक्ति थरेजा (Yukti Thareja) नजर आ रही हैं. युक्ति थरेजा (Yukti Thareja) दुल्हन के आउटफिट में हैं, जिसकी शादी जबरन हो रही है. गाने के अंत में युक्ति थरेजा की गोली लगने से मौत हो जाती है. इमरान हाशमी को एक मिशन पर दिखाया गया है, जिसमें युक्ति थरेजा उनकी मदद करती हैं. दिखाया गया है कि युक्ति शादी नहीं करना चाहती थी और वे बीच फेरे में इमरान के साथ भाग जाती हैं और तब उन्हें पता चलता है कि इमरान एक पुलिस ऑफिसर हैं. गाने में सिर्फ एक रात की कहानी दिखाई गई है.
बता दें, बीते दिन ही इस गाने (Lut Gaye) का टीजर रिलीज किया गया था. उससे पहले गाने के कई पोस्टर भी सामने आए. फैंस को गाने का बड़ी बेताबी से इंतजार था और अब ये गाना सामने भी आ गया है. गाने में इमरान (Emraan Hashmi) और युक्ति (Yukti Thareja) की ऑनस्क्रीन रोमंक्टिक केमिस्ट्री काफी खूबसूरत लग रही है. गाने का शानदार म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है, जबकि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें: Valentine's Day पर Salman Khan ने सिंगल्स को दिया खास तोहफा, छा गया ‘स्वैग से सोलो’