रिलीज हुआ Ranveer Singh का धमाकेदार ये रैप सॉन्ग, गाने में प्रोड्यूसर पर किया तंज
Advertisement
trendingNow1816973

रिलीज हुआ Ranveer Singh का धमाकेदार ये रैप सॉन्ग, गाने में प्रोड्यूसर पर किया तंज

रणवीर सिंह के म्‍यूजिक लेबल IncInk से मंगलवार को म्‍यूजिक वीडियो 'और करो' (Aur Karo) को रिलीज किया गया. इस गाने में बाकी रैप कलाकारों के साथ रणवीर सिंह भी मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने लाजवाब एक्टिंग के अलावा अपने रैप टैंलेंट के वजह से भी जाने जाते हैं. रणवीर सिंह के म्‍यूजिक लेबल IncInk से मंगलवार को म्‍यूजिक वीडियो 'और करो' (Aur Karo) को रिलीज किया गया. इस गाने में बाकी रैप कलाकारों के साथ रणवीर सिंह भी मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में रणवीर ने इस म्‍यूजिक वीडियो से जुड़ने की वजह बताई है.

  1. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नया गाना रिलीज
  2. पागलपन से भरा है गाना
  3. महेश बाबू के साथ दिखे थे रणवीर

रणवीर ने कसा प्रोड्यूसर पर तंज
इस गाने के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह (Ranveer Singh Rap Song) ने कहा कि यह गाना उन प्रोड्यूसरों पर तंज है, जो टैलेंटेड लोगों को पैसा बनाने वाली मशीन समझते हैं. रणवीर ने कहा, 'IncInk के पागल लोग इस बार खुद से भी आगे निकल गए हैं. म्यूजिक से लेकर गाने के बोल और गाने की ताकत का मामला हो, या स्टोरी और कैरेक्टराइजेशन की बात हो 'और करो' पागलपन और हुनरमंदी का एक ऑनस्‍क्रीन धमाका है.'

पागलपन से भरा है गाना
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने आगे कहा, 'इस वीडियो का कॉन्सेप्ट सुनते ही मैंने नवजार से कहा था कि मुझे साइन करो. मुझे इसका हिस्सा बनना ही था. तो उन लोगों ने उस गाने के बीच एक शॉट में मुझे एयरड्रॉप करने का तरीका निकाल ही लिया. फिल्म और म्यूजिक की दुनिया में ही ऐसा होता है, जहां कोई नियम नहीं चलते. यह चीज मुझे सहजता का अहसास कराती है और मैं इससे बेहद प्यार करता हूं.'

महेश बाबू के साथ दिखे थे रणवीर
बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) एक विज्ञापन शूट के लिए एक-दूसरे के साथ आए हैं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इंस्टाग्राम पर सेट से महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. यह विज्ञापन शूट थम्स अप कोल्ड ड्रिंक के लिए किया गया था, जिसमें दोनों ही कलाकीर एक दूसरे के साथ धमाका करते नजर आए.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news