शहनाज गिल के गाने का मजाक उड़ाने के बाद Sidharth Shukla ने फैंस को दिया सरप्राइज
Advertisement
trendingNow1714246

शहनाज गिल के गाने का मजाक उड़ाने के बाद Sidharth Shukla ने फैंस को दिया सरप्राइज

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) जल्द ही अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) जल्द ही अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे, जिसका टाइटल है 'दिल को करार आया.' शनिवार को सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपने आगामी म्यूजिक वीडियो का पहला पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में सिद्धार्थ और नेहा सफेद कपड़े पहने नाव पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

  1. सिद्धार्थ शुक्ला अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे
  2. शनिवार को सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्टर शेयर किया
  3. वीडियो का निर्देशन स्नेहा शेट्टी कोहली ने किया है

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'यहां दिल को करार आया का पहला पोस्टर जारी.' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'इस कमेंस्ट्री को देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा.' रजत नागपाल द्वारा रचित गीत के पोस्टर में नेहा कक्कड़ को विशेष धन्यवाद भी दिया गया है. वीडियो का निर्देशन स्नेहा शेट्टी कोहली ने किया है.

बताते चलें कि, हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी दोस्त शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई की थी. सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के रिलीज हुए लेटेस्ट गाने ‘काला कुर्ता’ का मजाक उड़ाते हुए इसे बकवास बता दिया था. उन्होंने लिखा था, ‘काला कुर्ता... काला काल काला काला काला... बकवास गाना है मुंह पर चढ़ गया साला... साला... साला.. साला..’ इसका जवाब देते हुए शहनाज गिल ने तुरंत ट्वीट किया था, ‘क्या बात है... क्या बात है... सही कहा.‘

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news