Neena Gupta Vivian Richards: पहले बॉयफ्रेंड से की झटपट शादी, फिर बनीं बिन ब्याही मां; कुछ ऐसी रही है नीना गुप्ता की जिंदगी
topStories1hindi1554438

Neena Gupta Vivian Richards: पहले बॉयफ्रेंड से की झटपट शादी, फिर बनीं बिन ब्याही मां; कुछ ऐसी रही है नीना गुप्ता की जिंदगी

Neena Gupta Bio Profile: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने हाल में दूसरी शादी की है. इस शादी में आशीर्वाद देने के लिए वेस्ट इंडीज से पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी भारत आए. इसके बाद से नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ एक बार फिर चर्चा में है. 

Neena Gupta Vivian Richards: पहले बॉयफ्रेंड से की झटपट शादी, फिर बनीं बिन ब्याही मां; कुछ ऐसी रही है नीना गुप्ता की जिंदगी

Neena Gupta Biography and Her Relationships: हिंदी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने ना केवल बॉलीवुड बल्कि मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. जितनी चर्चा उनकी एक्टिंग की रही है उससे कम उनकी पर्सनल लाइफ की नहीं रही है. बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उन्होंने कश्मीर घूमने के लिए बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी. ऐसे में अब ये बॉयफ्रेंड था कौन? आइए हम आपको बताते हैं.


लाइव टीवी

Trending news