Aishwarya Rai Bachchan Photos: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा से ही अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रही हैं. ऐश्वर्या की परफेक्ट ब्यूटी पर जिस किसी की भी नजर पड़ती है वो हटने का नाम ही नहीं लेती है. वहीं ऐश्वर्या जब मांग में सिंदूर भरकर और साड़ी पहने दिखाई देती हैं तब को एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.
ऐश्वर्या राय फिलहाल अपनी घर-गृहस्थी और बेटी की परवरिश पर फोकस कर रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म 'पोन्नियन सेलवन 1' में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म से एक्ट्रेस का लुक काफी पहले ही सामने आ चुका है जिसके बाद हर किसी को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में महारानी के किरदार में दिखाई देने वाली ये हसीना रियल लाइफ में किसी रानी से कम नहीं लगती हैं.
यूं तो ऐश्वर्या एक से बढ़कर एक शानदार अंदाज में दिखाई देती हैं लेकिन पूर्व मिस वर्ल्ड की असली खूबसूरती सिंपल अंदाज में ही देखने को मिलती है. ऐश्वर्या जब जब साड़ी पहने और मांग में सिंदूर लगाए दिखाई देती हैं तो हर कोई उन्हें बस देखता ही रह जाता है.
कुछ सालों पहले ऐश्वर्या जब गणेश उत्सव के मौके पर लालबाग्चा राजा के दर्शन करने के लिए सुर्ख साड़ी पहने पहुंची तो उनकी नजाकत को देखकर हर किसी की सांसे अटकी ही रह गई थीं. ऐश्वर्या ने गणेश जी का आशीर्वाद लेकर उनके चरणें के सिंदूर से अपनी मांग भरी थी.
ऐश्वर्या की भगवान में गहरी आस्था है. ये एक्ट्रेस अक्सर ही मांदिर जाती है और गणेश और दुर्गा पंडाल में माथा टेकने पहुंचती हैं. ऐश्वर्या की ऐसी तस्वीरों का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है और जब ऐश्वर्या इस अंदाज में दिखाई देती हैं तो उनकी तस्वीरें मिनटों में वायरल हो जाती हैं.
शादी के बाद बच्चन परिवार बहू ऐश्वर्या और बेटे अभिषेक को आशीर्वाद दिलाने के लिए कई तीर्थ स्थलों पर लेकर पहुंचे थे. ऐसे में बनारस में उन्होंने पूजा अर्चना की थी. यहां ऐश्वर्या का न्यूली मैरिज ग्लो काफी लाइमलाइट में रहा था.
बता दें कि ऐश्वर्या राय के पास एक बढ़कर एक कीमती साड़ियों का कलेक्शन है. इसके साथ ही बच्चन परिवार की बहू को कीमती सोने और हीरों का भी काफी शौक है. ऐश्वर्या के लुक हमेशा ही उनके फैंस के लिए बेहद खास रहते हैं.
शादी पार्टी हो या कोई भी इवेंट हमेशा ही हर किसी को बच्चन परिवार की बहू के लुक्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहा है. बता दें कि ऐश्वर्या राय की उम्र 48 साल है हालांकि उनकी ऐजलेस ब्यूटी और फिटनेस को देखने के बाद किसी को इस नंबर पर यकीन नहीं होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़