2006 Low Budget Superhit Movie: हर साल बॉक्स ऑफिस पर तमाम तरह की फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें कुछ हिट हो जाती हैं, तो कुछ को असफलता का सामना करना पड़ता है. आज के वक्त में तो ऐसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं, जिनमें बड़े-बड़े सुपरस्टार नजर आते हैं. लेकिन आज हम आपको 18 साल पहले आई एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कोई बड़ा हीरो नहीं था बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती ही छा गई थी और तगड़ी कमाई की थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड तक जीता था.
हर साल बॉक्स ऑफिस पर हर तरह की फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें कुछ के बजट 300-400 करोड़ से भी ज्यादा होते हैं तो कुछ के बिल्कुल लो बजट वाली होती हैं. हालांकि, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चल पाना या न पाना सिनेमाघरों में आने वाले दर्शकों पर निर्भर करता है, जो फिल्म को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाते हैं कि फिल्म अच्छी है या नहीं. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कोई बड़ा हीरो नजर नहीं आया था और न ही फिल्म की कहानी इतनी इंटरेस्टिंग थी.
ये फिल्म आज से 18 साल पहले यानी 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज होती हा बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इस फिल्म के मेकर्स ने भी ये नहीं सोचा होगा कि फिल्म को ऑडियंस का इतना शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा. खास बात ये है कि इस फिल्म को हाल ही में शुक्रवार, 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया. हालांकि, फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहा है, लेकिन 18 साल पहले फिल्म ने बहुत शानदार कमाई कर सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म का बजट भी काफी छोटा था.
इस फिल्म का नाम 'खोसला का घोसला' है. इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परवीन डबास, विनय पाठक, रणवीर शौरी और तारा शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी बेहद सिंपल थी. फिल्म की कहानी एक परिवार के ईद-गिर्द घूमती है, जिसकी जमीन पर एक गुंडा कब्जा कर लेता है, जिससे वो अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए कई तरही की कोशिश करते हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो लोगों को खूब हंसाती है. फिल्म की इसी बात ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
इतना ही नहीं, इस फिल्म को 54वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स फंक्शन में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा इस फिल्म का बजट बहुत छोटा था. बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. विकिपीडिया के मुताबिक, अनुपम खेर और बोमन ईरानी की इस फिल्म का बजट 3.75 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो फिल्म के बजट के हिसाब से बेहद शानदार आंकड़ा है. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस फिल्म को IMDb पर भी जबरदस्त रेटिंग मिली है. जो 10 में से 8.2 है. अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा तो आप इसको सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं और अगर आप इसको घर बैठे देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर देख सकते हैं. ये फिल्म आपके वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो इसको हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसको यूट्यूब पर भी फ्री में देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़