Advertisement
trendingPhotos1156841
photoDetails1hindi

Free OTT: खर्च करने का नहीं है मूड? इन पांच ओटीटी में मुफ्त में देख सकते हैं पसंदीदा वेब सीरीज

जब से देश में कोरोना ने दस्तक दी है, ओटीटी की तरफ लोगों का रुझान काफी बढ़ गया है. लोग अब अलग-अलग ओटटी पर जाकर अपनी पसंदीदा वेब सीरीज देखते हैं. लेकिन क्या आप इन वेब सीरीज का लुत्फ फ्री में उठाना चाहते हैं? इस खबर में हम आपको बताएंगे ओटीटी पर मौजूद ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में जो फ्री है और अपने दर्शकों को ये मुफ्त में कंटेंट दे रहे हैं. 

एमएक्स प्लेयर

1/5
एमएक्स प्लेयर

ओटीटी पर मौजूद एमएक्स प्लेयर में आपको ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर शो फ्री में देखने को मिलेंगे. पहले ये एक वीडियो प्लेयर के रूप में काम करता था. लेकिन बाद में इस पर ओरिजिनल फिल्में और वेब सीरीज शुरू की गई. यहां आप सब कुछ फ्री में देख सकते हैं. 

जियो सिनेमा

2/5
जियो सिनेमा

जियो सिनेमा में आप सभी टीवी शो, वेब शोज और फिल्में देख फ्री में देख सकते हैं. लेकिन आपके पास जियो की सिम होनी जरूरी है. इसे ऑफलाइन मोड या ऑनलाइन मोड में कभी भी देख सकते हैं.

हॉटस्टार

3/5
हॉटस्टार

ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉस्टार भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक है. यहां भी आप फ्री में वेब सीरीज और नई फिल्में देख सकते हैं. खास बात यह है कि यहां आप वेब शो और फिल्म के साथ क्रिकेट और स्टार चैनल के सभी शोज भी फ्री में देख सकते हैं. बस आपको बीच-बीच में की ऐड्स देखने को मिलेंगे.

सोनी लिव

4/5
सोनी लिव

स्पोर्ट्स के प्रति रुचि रखने वाले और क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले लोगों के लिए सोनी लिव पहली पसंद है. यहां आपको सोनी के सभी चैनलों की स्ट्रीमिंग फ्री में मिलती है. हालांकि इसका पेड वर्जन भी है, जहां सोनी का ओरिजनल कंटेंट प्रीमियम दर्शकों के लिए उपलब्ध है.

वूट

5/5
वूट

कई प्लेटफॉर्म की तरह वूट भी फ्री है. इसमें बिग बॉस समेत कई शोज देख सकते हैं. वैसे तो Voot का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन वोडाफोन कस्टमर वाले वोडाफोन सब्सक्रिप्शन के जरिए इसका पेड वर्जन देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़