Hina Khan Style: हिना खान ने टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से करियर का आगाज किया था जिसमें वो एक सीधी-सादी घरेलू सी लड़की के किरदार में नजर आई थीं लेकिन अब एक इवेंट में पहुंचीं हिना ने ऐसी अदाएं दिखाईं कि देखने वाले उन्हें दंग रह गए हैं.
हिना खान को आज की सबसे बोल्ड, ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस कहें तो कुछ गलत ना होगा और ये तस्वीरें देखकर तो ये बात और भी सही साबित हो जाती है. हिना खान जबरदस्त अंदाज में शनिवार को एक इवेंट में पहुंचीं तो लोग उनसे नजरें ही नहीं हटा पाए.
काले लिबास में पहुंचीं हिना खान का बोल्ड अंदाज देखकर लोग पलकें झपकाना ही भूल गए होंगे. पूरे कॉन्फिडेंस के साथ हिना ने थाई स्लीट गाउन में एक से बढ़कर एक पोज दिए और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
हिना खान मोनोकिनी स्टाइल गाउन कैरी किया था. जिसके साथ उन्होंने मैचिंग हाई हील्स कैरी की और कानों में बड़े बड़े ईयरिंग्स से उन्होंने अपने लुक को सबसे अनूठा बना दिया. लोगों को यकीन ही नहीं आ रहा कि ये वही अक्षरा है जो अपनी सादगी के लिए जानी जाती थीं.
हिना खान टीवी एक्ट्रेस तो है हीं साथ ही फिल्मों में एंट्री ले चुकी हैं उनकी हैक्ड मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया तो वहीं इसके बाद वो काफी गंभीर सब्जेक्ट पर बनी Lines फिल्म में नजर आई थीं.
फिलहाल काफी समय से छोटे पर्दे से हिना खान दूर हैं लेकिन लाइमलाइट में वो अक्सर बनी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वालीं हिना खान इन दिनों म्यूजिक वीडियो में छाई रहती हैं. शाहीर शेख के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़