Kiara Advani Sister: सिद्धार्थ मलहोत्रा की दुल्हनिया बन रही हैं कियारा आडवाणी, वेडिंग फोटोज से पहले देखें एक्ट्रेस बहन की शादी की तस्वीरें
Kiara Sister Ishita Advani Wedding Photos: कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें अब थोड़ी ही देर में हमारे सामने होंगी! कियारा को दुल्हन के रूप में देखने से पहले, नजर डालें एक्ट्रेस की खूबसूरत बहन, ईशिता आडवाणी (Ishita Advani) की शादी की फोटोस पर, जिनमें कियारा तो सुंदर लग ही रही हैं, ईशिता से भी नजरें हटाना मुश्किल है...
खुद दुल्हन बन रहीं कियारा की ये फोटो उनकी बहन की शादी की है

कियारा आडवाणी की एक बहन हैं जिनका नाम ईशिता आडवाणी (Ishita Advani) है. जहां आप कियारा की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं, वहीं तब तक नजर डालें, कियारा की बहन ईशिता की शादी की तस्वीरों पर...
कियारा आडवाणी की बहन की शादी

कियारा आडवाणी की बहन ईशिता आडवाणी की शादी कुछ समय पहले ही हुई है. यह जो आप फोटो देख रहे हैं, वो ईशिता की बैचलरेट पार्टी की है जिसमें कियारा और ईशिता एक दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े हुए हैं. पिंक स्वेटर में जो लड़की है, वो ही कियारा की बहन ईशिता है.
बेहद हॉट हैं कियारा आडवाणी की बहन

ये फोटोस भी ईशिता की शादी के पहले के फंक्शन्स की हैं; पहली फोटो एक बीच पार्टी की है जसमें कियारा और ईशिता, दोनों ही काफी सेक्सी लग रही हैं. दूसरी फोटो ईशिता की शादी की कॉकटेल पार्टी की है जिसमें शॉर्ट ड्रेसेस में दोनों बहनों की हॉटनेस का कोई जवाब नहीं है!
ईशिता आडवाणी की शादी की तस्वीरें

पहली फोटो में ईशिता को आप उनके पति के साथ देख सकते हैं और दूसरी फोटो में कियारा की बहन उन्हीं के साथ मंडप की तरफ चलती नजर आ रही हैं. लाल लहंगे में ईशिता की बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
ईशिता आडवाणी के पति

आपको बता दें कि ईशिता आडवाणी के पति कर्मा विवान (Karma Vivan) एक वकील हैं और ईशिता उन्हे काफी समय से डेट कर रही थीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़


