Advertisement
trendingPhotos1639443
photoDetails1hindi

Shraddha Kapoor Look: सिंपल सा सूट पहनकर बिना मेकअप में दीवाना बना गईं श्रद्धा कपूर, खूबसूरती ऐसी; हटाए नहीं हट रही नजर

Shraddha Kapoor Photos: बॉलीवुड की क्यूट गर्ल श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हाल ही में मुंबई में टी-सीरीज के अंधेरी स्थित ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस को देखते ही पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करने लगे. श्रद्धा भी पैपराजी को देखते ही रुक गई और बड़ी सी स्माइल के साथ एक से बढ़कर एक पोज देकर फोटोज क्लिक कराने लगीं. श्रद्धा कपूर का ये सिंपल लुक सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस उनके नो-मेकअप लुक के दीवाने हो गए. देखिए श्रद्धा कपूर के लेटेस्ट लुक की फोटोज जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

सिंपल लुक में छाई श्रद्धा

1/5
सिंपल लुक में छाई श्रद्धा

लेटेस्ट तस्वीरों में श्रद्धा कपूर पिंक कलर का सिंपल सा सूट पहने दिखाई दीं. एक्ट्रेस का ये सूट इतना ज्यादा सिंपल है कि फोटोज फैंस का ध्यान खींच रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस इस सिंपल से सूट के साथ बिना मेकअप में दिखीं.

पहना पिंक कुर्ता

2/5
पहना पिंक कुर्ता

एक्ट्रेस ने पिंक कलर के कुर्ते के साथ नीचे लूज पजामा सेम कलर का पहना हुआ है. इसके साथ ही छोटी सी माथे पर ब्लैक बिंदी लगाकर बालों को ओपन किया हुआ है.

मुस्कान के कायल हुए फैंस

3/5
मुस्कान के कायल हुए फैंस

एक्ट्रेस (Shraddha Kapoor) के चेहरे पर मुस्कान उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही है. एक्ट्रेस पैपराजी को देखते ही रुक गई और उन्हें वेव भी किया.

इस फिल्म में आई थीं नजर

4/5
 इस फिल्म में आई थीं नजर

एक्ट्रेस बिना मेकअप के भी तस्वीरों में इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कि फैंस उनके लेटेस्ट लुक के दीवाने हो रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) फिल्म में नजर आई थीं.

दिया था किसिंग सीन

5/5
दिया था किसिंग सीन

इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस रहा. ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी. अब तक ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म में श्रद्धा (Shraddha Kapoor) और रणबीर का किसिंग सीन भी है जिसके चर्चे खूब हुए थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़