टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा शो है, जिसके बारे में लगभग हर व्यक्ति जानता है. इस शो के हर किरदार को लोगों ने भरपूर प्यार दिया है. खासतौर पर टप्पू को. फिलहाल तो टप्पू का रोल राज अनादकत (Raj Anadkat) निभा रहे हैं, लेकिन कई लोगों के मन में आज भी वो फूंक से अपनी जुल्फें उड़ाने वाला टप्पू यानी भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) की यादें ताजा हैं. लेकिन अब वो पुराना टप्पू बड़ा हो गया है और एक हसीना से उसका नाम भी जुड़ने लगा है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में लंबे समय तक टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) अब काफी बड़े हो चुके हैं और उन्होंने गुजराती फिल्मों की ओर अपना रुख भी कर लिया है. इस बीच उनकी लव लाइफ भी बीच-बीच में चर्चा में आती रहती हैं.
सबसे पहली बार भव्य (Bhavya Gandhi) का नाम 'तारक मेहता' में सोनू का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली से जुड़ चुका हैं. खबर थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहें थे लेकिन भव्य ने एक बार इस बात से पर्दा उठाते हुए कहा की वे दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं.
निधि के बाद भव्य (Bhavya Gandhi) का नाम दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) से जुड़ा था जो टीवी शो वीरा में नजर आ चुकी हैं. खबरों की माने तो दोनों की मुलाकात अवार्ड नाइट के वक्त हुई थी और वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई.
दिगांगना (Digangana Suryavanshi) और भव्य को कई मौकों पर साथ देखा गया है. जिसे देखकर लोगों ने यह आसार लगाना शुरू कर दिया कि दिगांगना और भव्य एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) ने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 2002 में की थी. उस वक्त वह 7 साल की थीं और टीवी शो 'क्या हादसा क्या हकीकत' में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें बड़ा ब्रेक 'एक वीर की अरदास वीरा' टीवी शो से मिला. लोग आज भी दिगांगना को रियल लाइफ में वीरा के रोल से पहचानते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) एक सिंगर भी हैं. मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने 'I'm missing you'गाना न सिर्फ लिखा और गाया था, बल्कि कंपोज भी किया था. यह गाना उन्होंने अपनी नानी को डेडिकेट किया था.
दिगांगना (Digangana Suryavanshi) ने कुछ और टीवी शोज में काम किया और फिर 2015 में 'बिग बॉस 9' में नजर आईं. उस वक्त दिगांगना की उम्र 17 साल थी. बिग बॉस में हिस्सा लेने वालीं दिगांगना सूर्यवंशी अब तक की सबसे कम उम्र की सिलेब्रिटी हैं. वह 57वें दिन शो से बाहर हो गई थीं, पर उन्हें तब दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) ने 2018 से फिल्मों में डेब्यू किया. उन्होंने 'जलेबी' और 'फ्राईडे' जैसी हिंदी फिल्में कीं और 'रंगीला राजा' में ऐक्टर गोविंदा की लीड हिरोइन भी बनीं. दिगांगना सूर्यवंशी हाल ही तेलुगु फिल्म 'सीटीमार' में नजर आईं और फिलहाल फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वह अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के ऑपोजिट नजर आएंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़