Advertisement
trendingPhotos1368456
photoDetails1hindi

Urfi Javed Hot Outfits: यूनीक नहीं होते उर्फी जावेद के सुपरबोल्ड कपड़े, हॉलीवुड हीरोइनों की चुपके से कर लेती हैं सस्ती नकल

Urfi Javed Outfits: उर्फी जावेद अपने हॉट लुक के लिए जानी जाती हैं. उनके अतरंगी आउटफिट आए दिन चर्चा का विषय बन जाते हैं. वो हर बार एक ऐसी ड्रेस पहनकर सामने आती है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हो जाते है. बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की ड्रेस को कई बार कॉपी करते हुए नजर आते है. लेकिन आपको पता है कि कई उर्फी जावेद की ज्यादातर ड्रेसेस हॉलीवुड स्टार्स की कॉपी होती है. आज हम आपको ऐसे आउटफिट्स  दिखाएंगे जिन्हें उर्फी ने हूबहू कॉपी करने की कोशिश तो की लेकिन सस्ती नकल बनकर  रह गईं.

 

1/5

हॉलीवुड एक्ट्रेस कार्डी बी के इस लुक को उर्फी जावेद ने कॉपी किया था. जब इसकी पोल खुली तब उर्फी जावेद खूब ट्रोल हुई थी. उर्फी ने ये लुक पिछले साल अपने बर्थडे पर लिया था. एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया था.

2/5

इस तस्वीर में उर्फी जावेद हॉलीवुड की मशहूर सिंगर एश्ले रॉबर्ट जैसी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है. जिसको लेकर वो काफी चर्चा में आई थीं. एश्ले को उन्होंने कॉपी तो करने की कोशिश की लेकिन उर्फी के ड्रेस की क्वालिटी वो नहीं निकली जो एश्ले की थी.

3/5

उर्फी जावेद की ये ड्रेस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. उनकी ये ड्रेस हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंडेया की ड्रेस की कॉपी लग रही है. हालांकि, पर्पल ड्रेसम में जेंडेया जितनी क्लासी लग रही हैं, उर्फी उनके ईर्द-गिर्द भी नजर नहीं आ रही हैं. 

4/5

उर्फी ने जेंडेया का एक और आउटफिट कॉपी किया था. एक्ट्रेस ने जेंडेया की चेन ड्रेस का डिजाइन भी कॉपी किया था. जेंडेया ने जिस तरह बहुत सारी चेन से बना टॉप पहना है उसी तरह उर्फी ने ही जंजीरें बांध ली थीं.

 

5/5

उर्फी जावेद की ये अजीब सी ड्रेस केंडल जेनर (Kendall jenner) से कॉपी की थी. जी हां, उर्फी जावेद का ये लुक हॉलीवुड स्टार केंडल जेनर का कॉपी किया हुआ है, इस लुक के चलते वो काफी ट्रोल हुए थीं. उर्फी की एक साइड की पैंट वाले लुक ने लोगों को हैरत में डाल दिया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़