Advertisement
trendingPhotos923346
photoDetails1hindi

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के अंडरगार्मेंट्स धोते थे अमीषा पटेल के भाई, फिर भी मिला धोखा

कभी बॉलीवुड में जलवा दिखाने को उतरे अमीषा पटेल (Amisha Patel) के भाई अश्मित पटेल (Ashmit Patel) का करियर यूं तो ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन जितना भी चला विवादों से भरा रहा. 

बिग बॉस की प्रेम कहानियां

1/6
बिग बॉस की प्रेम कहानियां

बिग बॉस जब भी पर्दे पर आता है अपने साथ कई प्रेम कहानियों को जन्म देता है. लड़ाई-झगड़ों के बीच प्यार के कुछ पल लोगों को थोड़ा सुकून देते हों तभी तो इन कहानियों को काफी पसंद भी किया जाता है. आज हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिग बॉस के घर में शुरू हुई और घर से बाहर आने के बाद खत्म हो गई.

अश्मित और वीना की कहानी

2/6
अश्मित और वीना की कहानी

अमीषा पटेल (Amisha Patel) के भाई और बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल (Ashmit Patel) 'बिग बॉस 4' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) के साथ नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में आए थे. दोनों ने लव स्टोरी ने शो को अच्छी-खासी टीआरपी दी थी. दोनों टीवी पर सरेआम किस करते हुए नजर आए थे. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की कुछ तस्वीरें ऐसी भी थी जिन्हें टीवी पर नहीं दिखाया जा सकता था.

 

वीना के अंडरगार्मेंट्स धोते थे अश्मित

3/6
वीना के अंडरगार्मेंट्स धोते थे अश्मित

इसी दौरान वीना (Veena Malik) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अश्मित शो में उनके अंडरगार्मेंट तक धोता था. उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा था. वीना ने कहा थावीना मलिक ने कहा था जब आप किसी से मिलते हैं, कुछ वक्त तक साथ रहते हैं तो यकीनन रिश्ता तो बन ही जाता है. लेकिन मैंने अश्मित (Ashmit Patel) से कभी प्यार नहीं किया बल्कि वही मेरे पीछे पड़ा हुआ था.

टीवी पर नहीं दिखाए जा सके सीन

4/6
टीवी पर नहीं दिखाए जा सके सीन

बता दें कि वीना मलिक (Veena Malik) और अश्मित पटेल (Ashmit Patel) की हॉट केमिस्ट्री 'बिग बॉस सीजन 4' में लोगों को खूब पसंद आई थी. इन दोनों का लव अफेयर इस कदर परवान चढ़ा था कि शो के कुछ फुटेज ऐसे भी थे, जिन्हें टीवी पर नहीं दिखाया जा सकता था.

एक ही कंबल में सोते थे वीना और अश्मित

5/6
एक ही कंबल में सोते थे वीना और अश्मित

घर में रात को शो के दौरान ही Kiss करना, एक दूसरे को मसाज देते हुए इंटीमेट होना लोगों ने खूब देखा. वीना मलिक (Veena Malik) और अश्मित पटेल (Ashmit Patel) ने शो के दौरान एक ही कंबल भी शेयर किया था. हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अस्मित पटेल हमेशा इन मुद्दों पर बोलने से कतराते रहे. 

सीजन खत्म होने के बाद अलग हुए रास्ते

6/6
सीजन खत्म होने के बाद अलग हुए रास्ते

सीजन खत्म होने के तुरंत बाद वीना और अश्मित (Veena And Ashmit) अलग हो गए. बिग बॉस के बाद उन्हें फिल्म सुपर मॉडल में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़