Sayan Ghosh Sister Cancer: बांग्ला सिनेमा जगत के जाने-माने एक्टर सायन घोष ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है.
Trending Photos
Sayan Ghosh Financial Issue: बीते समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एक्टर ने खुद सामने आकर अपने खस्ताहाल का खुलासा किया है. कई एक्टर्स ने आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई और अब इस लिस्ट में एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है और ये एक्टर बांग्ला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सायन घोष (Sayan Ghosh) हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपनी आर्थिक मदद की गुहार लगाई है और बताया है कि उनके परिवार पर कैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उन्होंने बताया है कि उनकी बहन को कैंसर हो गया है.
बहन को हुआ ब्लड कैंसर
सायन घोष (Sayan Ghosh) ने सोशल मीडिया के जरिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. उन्हें ये पैसा अपनी बहन का इलाज कराने के लिए चाहिए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बताया है कि उनकी बहन चंद्रसेना कोनार चक्रवर्ती पिछले एक महीने से ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें उनके बोन मेरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी है, जिसके लिए मोटी रकम की जरूरत है.
सायन का पोस्ट
सायन ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की ताजा हालत के बारे में बताते हुए अपने फैन्स से मदद की अपील की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मेरी बहन चंद्रसेना कोनार चक्रवर्ती बीते एक महीने से कैंसर से जूझ रही है. डॉक्टर के अनुसार, उनके इलाज और बोन मेरो ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपए से ज्यादा की जरूरत है. उनके लिए ओ पॉजिटिव ब्लड भी चाहिए. आप सभी से आग्रह है कि हमारी आर्थिक मदद करें और ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले डोनर हमसे संपर्क करें. अगर मैंने आप लोगों को थोड़ी-बहुत भी ख़ुशी दी है तो मुझे उम्मीद है कि दुख की इस घड़ी में आप मेरा साथ देंगे. आप नीचे दिए गए नम्बर पर जी-पे कर सक्ते हैं या फिर लिंक पर क्लिक कर भी हमें पैसे भेज सकते हैं.'
सायन का करियर
सायन की पोस्ट देखने के बाद उनके फैन्स और कलीग्स ने मदद का आश्वासन दिया है और उनकी बहन की तेजी से रिकवरी के लिए प्रार्थना की है. 'भयाबच्याका' और 'गोलमाल गोल' जैसे कई फिक्शन शोज को होस्ट कर चुके सायन को उनकी शानदार एक्टिंग और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर 'रेस्ट इन प्रेम' जैसी वेबसीरीज में काम किया है. उन्होंने 'सरदार ऊधम' और 'राजलोखी ओ श्रीकांतो' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर