दिवंगत अभिनेता Chiranjeevi Sarja की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज, नन्हे बेटे के हाथ से हुआ ये काम
Advertisement
trendingNow1852169

दिवंगत अभिनेता Chiranjeevi Sarja की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज, नन्हे बेटे के हाथ से हुआ ये काम

दिवंगत कन्नड़ फिल्म अभिनेता चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) की पत्नी मेघना राज सरजा (Meghna Raj Sarja) ने एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है. चिरंजीवी सरजा  (Chiranjeevi Sarja) के अंतिम फिल्म का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया है.

फोटो साभार: चिरंजीवी सरजा इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: दिवंगत कन्नड़ फिल्म अभिनेता चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) की पत्नी मेघना राज सरजा (Meghna Raj Sarja) ने एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चिरंजीवी सरजा के अंतिम फिल्म का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया है. सरजा की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘राजमार्टंधा’ (Rajamaarthanda) की रिलीज की तैयारी की जा रही है. मेघना द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जूनियर चिरू अपनी मां की गोद में बैठकर अपने पिता की आखिरी फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करते दिख रहे हैं. ये वीडियो देखने के बाद चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) के चाहने वालों की आंखें नम हो जाने वाली है. 

  1. मेघना राज सरजा ने एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है
  2. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
  3. चिरंजीवी सरजा के अंतिम फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है

चिरंजीवी सरजा नहीं कर पाए थे शूटिंग पूरी

बता दें कि निधन से पहले चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) अपनी इसी फिल्म को पूरा कर रहे थे. इसी दौरान देश में लॉकडाउन लग गया था. जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग लटक गई थी. हालांकि, चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) ने अपने हिस्से की करीब-करीब पूरी शूटिंग कर ली थी. महज कुछ हिस्सों के शूट्स बाकी थे. उनके निधन के बाद उनकी इस अधूरी फिल्म को भाई ध्रुवा सरजा (Dhruva Sarja) ने पूरा किया था. अब ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. जिसका ट्रेलर चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) के 5 महीने के बेटे ने लॉन्च किया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meghana Raj Sarja (@megsraj)

हार्टअटैक से गई थी जान

चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) का निधन 2 जून 2020 को उस वक्त हुआ था जब देश कोरोना वायरस की मार झेल रहा था और पूरे देश में लॉकडाउन लगा था. चिंरजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) हार्टअटैक का शिकार हुए थे. उनकी आकस्मिक मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा था. वो महज 37 साल के थे. जिस वक्त चिरंजीवी सरजा की मौत हुई उनकी पत्नी मेघना राज सरजा (Meghna Raj Sarja) 3 महीने की प्रेग्नेंट थी. चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) और मेघना राज सरजा की शादी को महज 2 ही साल हुए थे.

ये भी पढ़ें: दिवंगत एक्‍टर चिरंजीवी सरजा के घर आया नन्‍हा मेहमान, इमोशनल कर देंगी ये तस्वीरें

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news