Trending Photos
नई दिल्ली: भोजपुरी गानों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. तकरीबन हर दिन किसी न किसी भोजपुरी स्टार का गाना आता है और उनमें से कुछ गाने तो हिट होते ही हैं. ऐसे ही भोजपुरी स्टार हैं दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) , जिनके गाने जबरदस्त पसंद किए जाते हैं. इस समय उनका एक गाना यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में दिनेश लाल यादव और जानी-मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) एक साथ खासे रोमांटिक अंदाज में नजर आए हैं.
दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और अंजना सिंह की फिल्म 'हथकड़ी' (Hathkadi) का गाना 'डाल दिहनी' (Daal Dihani) इस समय यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने में दिनेश और अंजना का रोमांटिक अंदाज देख फैंस भी मदहोश हो गए हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने गाया है. बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. गाने में दिनेश और अंजना के बीच कई किसिंग सीन्स फिल्माए गए हैं. इस बोल्ड गाने में दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है. शानदार गाने और खूबसूरत वीडियो के चलते यूट्यूब पर इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे कुल 1,05,65,066 बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Dinesh Lal Yadav निरहुआ की पहली शॉर्ट फिल्म 'Bharat' में दिखा देश भक्ति का जज्बा! देखें VIDEO
वैसे तो फिल्म 'हथकड़ी' 2014 में रिलीज हुई थी लेकिन इसका गाना 'डाल दिहनी' जब-तब यूट्यूब पर वायरल हो जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. फैंस एक बार फिर इस गाने के मुरीद हो गए हैं. इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी हैं, फिल्म में उन्होंने भी एक अहम किरदार निभाया है.
VIDEO