Khesari Lal Yadav Tabla Song: बैक टू बैक कई हिट भोजपुरी गाने देने के बाद खेसारी लाल यादव का एक और गाना रिलीज हो गया है जिसमें उनके साथ नम्रता मल्ला नजर आ रही हैं. इस गाने में नम्रता अनाकली बनकर खेसारी संग खूब ठुमके लगाती दिख रही हैं.
Trending Photos
Khesari Lal Yadav and Namrata Malla: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानों का जवाब नहीं. तभी तो लोग एक गाना रिलीज होते ही दूसरे गाने का इंतजार करने लगते हैं. आखिरकार उनका ये इंतजार अब खत्म हो गया है. नम्रता मल्ला के साथ उनका नया गाना तबला यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. जो खूब धूम भी मचा रहा है. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब रास भी आ रही है. खास बात ये है कि रिलीज होते ही इस गाने को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
अनारकली बनी नम्रता मल्ला
खेसारी और नम्रता का ये नया गाना तबला जितना सुनने में अच्छा है उतना ही देखने में भी मजेदार है. इस गाने में नम्रता अनारकली की तरह लग रही हैं और तबले की थाप पर खेसारी सग लाजवाब डांस कर रही हैं. वहीं खेसारी भी गाने में नम्रता की अदाओं पर फिदा नजर आ रहे हैं और उन्हें खूब लुभा रहे हैं. इस गाने को आवाज दी है खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने. अगर अब तक आपने ये गाना नहीं सुना है तो चलिए हम आपको खेसारी का नया गाना सुना देते हैं.
इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री का ही कमाल है कि ये गाना रिलीज होते ही छा गया है. यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज तो मिल ही चुके हैं. वैसे खेसारी का ये इकलौता गाना नहीं है जो हिट हुआ है बल्कि खेसारी का हर गाना ही जबरदस्त हिट रहता है. यही वजह है कि खेसारी आज सबसे महंगे भोजपुरी स्टार माने जाते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो एक फिल्म के लिए 40 लाख रुपये तक चार्ज करत है. वहीं खेसारी सबसे ज्यादा महंगे स्टेज परफॉर्मर भी हैं जो एक शो के 15 लाख रुपये तक लेते हैं. खेसारी फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर