भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का गाना 'दिल में ढुका के बटाम' (Dil Mein Dhuka Ke Batam) वायरल हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी हमेशा ही लोगों की पहली पसंद रही है. ऐसे में इन दोनों का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'दिल में ढुका के बटाम' (Dil Mein Dhuka Ke Batam) रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी एक बार फिर नए गाने से धमाल मचा रही है. यह गाना 6 फरवरी को रिलीज किया गया है. जिसके बाद से यह लगातार यू्टयूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने को तीन दिन में ही 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. देखिए ये वीडियो...
यह गाना खेसारी लाल यादव (Kajal Raghwani) की आगामी भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) का है. गाने का में खेसारी लाल का अंदाज कुछ ज्यादा ही नया लग रहा है. 'दिल में ढुका के बटाम' गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. जबकि इस गाने को यादव राज ने लिखा और रजनीश मिश्रा ने इसे संगीत दिया है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: Khesari Lal Yadav से उनकी 'मेहरारू' ने लगवाई झाड़ू, देखिए एक्टर की हालत
जब Jeans छोड़ Khesari Lal Yadav ने पहन ली Saree, स्टेज पर मचाया धमाल