खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने जब पहनी थी साड़ी तो एंटरटेनमेंट की दुनिया में धमाल मच गया था. उनके ठुमकों के आगे अक्षरा (Akshara) और आम्रपाली (Amrapali) जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेस भी फेल हो गई थीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक जाना माना नाम हैं. उनके म्यूजिक वीडियोज (Music Videos) जब भी यूट्यूब पर आते हैं, धमाल मचाते हैं. खेसारी की फिल्में हमेशा हाउसफुल ही रहती हैं. इन सबके बीच आपको बता दें खेसारी लाल यादव का एक गाना वायरल (Viral Song) हो रहा है जिसमें उन्होंने महिला के कपड़े पहने हुए हैं.
खेसारी लाल यादव जब महिला के कपड़े पहने हुए लोगों के सामने आए तो तहलका मच गया. 'भतर कटनी' नाम का यह गाना रातों-रात लोगों की जुबां पर चढ़ गया. आपको बता दें यह गाना साल 2017 में आई फिल्म 'दिलवाले' (Dilwale) का है. इस गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं. संगीत घुंघरू ने दिया और गाया इसे खेसारी लाल यादव ने हैं. खेसारी ने इस गाने को गाने के साथ-साथ इसमें अभिनय भी किया है. जिसे देख जनता मोहित हो गई थी. यह गाना खेसारी के अबतक के सबसे हिट गानों में से एक है, जो कि समय-समय पर वायरल होता रहता है.
यह भी पढ़ें- खेसारी लाल की 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' का वैलेंटाइन वीक में होगा टेलीविजन प्रीमियर
'भतर कटनी' गाने के वीडियो में आप देखेंगे कि खेसारी ने साड़ी पहनी हुई है. इस वीडियो में खेसारी ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि अच्छे-अच्छे फेल हो जाएं. आपको बता दें इससे पहले खेसारी लाल ने इस तरह का गाना शूट नहीं किया था. हालांकि, इनका यह एक्सपेरिमेंट जनता को खूब भाया और उन्होंने खेसारी के इस नए रूप को भरपूर प्यार दिया.
अपनी नटखट अदाओं से उन्होंने हर किसी का दिल जीता. इस वीडियो में आपको अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी दिखाई देंगी, जो कि दर्शकों के बीच बैठकर मंच पर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे खेसारी लाल यादव को बहुत ही उत्सुकता के साथ देख रही हैं. यह गाना इतना पसंद किया गया है कि इसे 27 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे से पहले Prabhas ने दिया प्री-गिफ्ट, आगे-आगे देखो होता है क्या