सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने गानों और फिल्मों के कारण फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. इसी बीच खेसारी लाल यादव की फिल्म 'खिलाडी' का 'जब दिल के धड़कन में' भोजपुरी सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी जगत के एक प्रसिद्ध गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. 2012 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'साजन चले ससुराल' ने उन्हें रातों रात भोजपुरी फिल्मों का सुपर स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने पवन सिंह, दिनेश लाल जैसे कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम भी किया है.
खेसारी लाल यादव का वायरल गाना
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने गानों और फिल्मों के कारण फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. उनके फिल्मों के गाने आज भी दर्शकों द्वारा यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं. इसी बीच खेसारी लाल यादव की फिल्म 'खिलाडी' का 'जब दिल के धड़कन में' भोजपुरी सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस मधु शर्मा नजर आ रही हैं. दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री गाने में देखते ही बन रही है.
इस गाने को खुशबू जैन ने गाया है
इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने मिलकर गाया है. इसके लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक घुंघुरू जी ने दिया है. बीते दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आंदोलन में मौजूद एक वृद्ध सिख महिला पर ऐसा बयान दिया कि अब वह लगातार लोगों के निशाने पर हैं. इसी बीच खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने ट्विटर पर कंगना के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है कि उनका ट्वीट वायरल हो गया है.
ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई!
न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...
अ खाली हर बात पे जुबान खूली...किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान!
बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा! pic.twitter.com/EdBG32iw7I
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) December 5, 2020
खेसारी का कंगना पर तंज
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Twitter) ने हाल ही में एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा.'