10 मिलियन के पार पहुंचा राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का भोजपुरी गाना 'हमार नया - नया गवना'
Trending Photos
नई दिल्ली: गाना 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया' के धमाल के बाद अब राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का दूसरा गाना 'हमार नया - नया गवना' ने भी रिकॉर्ड बना दिया है. गाना 'हमार नया - नया गवना' के व्यूज अब 10 मिलियन के पार जा पहुंचे हैं, जो राकेश मिश्रा के गाने की सफलता को दर्शाते हैं.
इस म्यूजिक वाइड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को अब तक 10,181,687 व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना अभी तक लोगों के बीच खूब सुना जा रहा है. या यूं कहें कि राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) यह गाना भी वारयल हो चुका है. आपको बता दें कि उनका गाना 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया' 160 मिलियन के आंकड़े को पहले ही पार कर चुका है.
राकेश मिश्रा के लिए साल 2021 की शुरुआत शानदार रही है, जिसका सबूत उनका यह गाना 'हमार नया - नया गवना' है, जो एक चार्ट बस्टर गाना है. इस गाने को रिलीज के बाद महज 24 घंटे में ही 5 लाख व्यूज मिले थे, जो 10 मिलियन हो गया है. गाना म्यूजिक वाइड के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ था. राकेश मिश्रा इस गाने के म्यूजिक वीडियो में तृषा मधु के साथ नजर आये हैं.
वहीं, 'हमार नया - नया गवना' को मिली सफलता को लेकर राकेश मिश्रा गदगद हैं. वे कहते हैं, 'दर्शकों से मिले प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं. आपका स्नेह ही हमारे लिए अच्छा करने का प्रेरणा है. आपको मेरा गाना पंसद आया, यही मेरी बड़ी उपलब्धि है. मेरी कोशिश होगी कि आगे भी मैं आपका इसी तरह से मनोरंजन करता रहूं. बस आप सभी अपना यही दुलार और आशीर्वाद मेरे लिए बनाये रखें.'
आपको बता दें कि गाना 'हमार नया - नया गवना'' का लिरिक्स अंगद मंजय और म्यूजिक अनिल यादव ने तैयार किया है. गाने के म्यूजिक वीडियो के कोरियोग्राफर राजा बाबू हैं. डायरेक्टर ऋषि सम्राट और प्रोड्यूसर नीरज सिंह हैं. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.