भोजपुरी सॉन्ग 'Baaje Da' ने मचाई धूम, 1 दिन में व्यूज 20 लाख पार- देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow1820675

भोजपुरी सॉन्ग 'Baaje Da' ने मचाई धूम, 1 दिन में व्यूज 20 लाख पार- देखिए VIDEO

भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) और नीलम गिरी (Neelam Giri) के सॉन्ग 'बाजे द' (Baaje da) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

भोजपुरी सॉन्ग 'Baaje Da' ने मचाई धूम, 1 दिन में व्यूज 20 लाख पार- देखिए VIDEO

नई दिल्ली: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) और नीलम गिरी (Neelam Giri) के सॉन्ग 'बाजे द' (Baaje da) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने को शनिवार को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और एक दिन में इसे 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.  

एक दिन में इस भोजपुरी सॉन्ग को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस गाने में जहां राकेश मिश्रा और अभिनेत्री नीलम गिरी मनमोहक अंदाज में दिख रहे हैं, वहीं इस गाने में राकेश और अंजली भारती की मधुर आवाज को लोग पसंद कर रहे हैं. देखिए ये VIDEO...

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के अफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया है. इस गाने गीतकार अंगद मंजय गाछी हैं जबकि संगीत विनय विनायक ने दिया है. निर्देशन रवि पंडित ने दिया है तथा नृत्य निर्देशन रितिक आरा ने किया है. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news