रानी चटर्जी बनीं 'जोबनिया जलेबी', गाने पर लगाए ऐसे ठुमके; इंटरनेट पर उड़ा दिया गर्दा
Advertisement
trendingNow11121996

रानी चटर्जी बनीं 'जोबनिया जलेबी', गाने पर लगाए ऐसे ठुमके; इंटरनेट पर उड़ा दिया गर्दा

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया वीडियो सॉन्ग 'जोबनिया जलेबी' (Jobaniya Jalebi) रिलीज हो गया है. इस गाने में रानी के डांस को देखकर फैंस फिदा हो गए हैं. लोग बार-बार वीडियो देख रहे हैं.

रानी चटर्जी

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया म्यूजिक वीडियो 'जोबनिया जलेबी' (Jobaniya Jalebi) रिलीज हो गया है. गाने में रानी चटर्जी ने ऐसा डांस किया है जिससे तहलका मच गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया है. फैंस बार-बार वीडियो को देख रहे हैं. 

  1. रानी का नया गाना रिलीज
  2. जमकर लगाए ठुमके
  3. इंटरनेट पर छा गया वीडियो

लहंगा-चोली पहन लगाए ठुमके

वीडियो में रानी (Rani Chatterjee) लहंगा-चोली पहनकर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने गाने की धुन पर ऐसे लटके-झटके मारे हैं कि फैंस के दिलों में खलबली मच गई है. रानी चटर्जी के डांस के साथ ही उनके लुक की खूब तारीफ हो रही है. रानी भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी लेकिन अब उनका डांस देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं. 

यहां पर देखें वीडियो सॉन्ग

गाने में रैप का तड़का 

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस गाने को रेखा राव ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स सोनू सिंह ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक DJ Sheizwood का है. गाने में रैप हुमा सैय्यद ने किया है.

कम किया अपना वजन

रानी (Rani Chatterjee) अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय अपना 15 किलो वजन कम किया है. कुछ दिनों पहले रानी ने जिम से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैंने पिछले कुछ दिनों में अपना वजन 80 से 65 किलो कर लिया है जिससे शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स दिखने लगे हैं. वजन कम करना आसान नहीं होता है.' बताते चलें कि हाल ही में रानी (Rani Chatterjee) ने रेड कलर की लग्जरी मर्सेडीज कार खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- नशे में धुत लोगों ने 'दादी' के साथ की थी गंदी हरकत, कॉमेडियन ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news