लॉरेंस भाई आपसे बात करनी है.. नंबर दीजिए, अभिनेत्री सोमी अली ने आखिर बिश्नोई को क्या प्रस्ताव दे दिया?
Advertisement
trendingNow12477167

लॉरेंस भाई आपसे बात करनी है.. नंबर दीजिए, अभिनेत्री सोमी अली ने आखिर बिश्नोई को क्या प्रस्ताव दे दिया?

Somy Ali: यह घटना उस वक्त सामने आई जब कुछ दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी. पुलिस का मानना है कि शायद सिद्दीकी की सलमान खान से करीबी के चलते बिश्नोई ने उन्हें निशाना बनाया हो.

लॉरेंस भाई आपसे बात करनी है.. नंबर दीजिए, अभिनेत्री सोमी अली ने आखिर बिश्नोई को क्या प्रस्ताव दे दिया?

Lawrence Bishnoi Case: पूर्व मॉडल और अभिनेत्री सोमी अली ने दावा किया है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने ‘जूम कॉल’ के माध्यम से बातचीत करने का अनुरोध किया. उन्होंने बिश्नोई से उनका मोबाइल नंबर भी मांगा. सोमी ने बताया कि उनके पास कुछ ऐसी जानकारी है जिसे साझा करने से बिश्नोई को 'फायदा' हो सकता है. 

यह घटना उस वक्त सामने आई जब कुछ दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी. पुलिस का मानना है कि शायद सिद्दीकी की सलमान खान से करीबी के चलते बिश्नोई ने उन्हें निशाना बनाया हो.

बिश्नोई को ‘सीधा संदेश’ भेजा

अली के बारे में माना जाता है कि वह 1990 के दशक में खान के साथ रिलेशनशिप में थीं. अली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बिश्नोई को ‘सीधा संदेश’ भेजा. उन्होंने कहा, ‘‘नमस्ते, लॉरेंस भाई, मैंने सुना और देखा है कि आप जेल में होने के बावजूद ‘जूम कॉल’ कर पा रहे हैं. मैं आपसे बात करना चाहता हूं. कृपया मुझे बताएं कि क्या हम कुछ व्यवस्था कर सकते हैं.

आपके मंदिर में जाना चाहती हूं

राजस्थान दुनिया में मेरी सबसे पसंदीदा जगह है. मैं वहां आपके मंदिर में जाना चाहती हूं.’’ उन्होंने गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर की तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘लेकिन यदि हम ‘जूम कॉल’ के जरिये बात करते हैं तो उससे पहले... मेरा विश्वास करो, इससे आपको फायदा होगा. अपना मोबाइल नंबर दे दो, यह बड़ा उपकार होगा. धन्यवाद. agency input

Trending news