Sushant Singh Suicide: 'इसकी बपौती है क्या इंडस्ट्री?', करण जौहर पर भड़कीं बबिता फोगाट
Advertisement

Sushant Singh Suicide: 'इसकी बपौती है क्या इंडस्ट्री?', करण जौहर पर भड़कीं बबिता फोगाट

दिग्गज रेस्लर बबीता फोगाट ने नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाते हुए करण जौहर पर निशाना साधा है.

करण जौहर पर भड़कीं बबिता फोगाट.

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से पूरा देश दुखी और हैरान है. इस बीच दिग्गज रेस्लर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाते हुए करण जौहर पर निशाना साधा है. बबीता ने एक ट्वीट में लिखा- 'अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए. सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई-भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए, नहीं तो फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.' 

  1. करण जौहर पर भड़कीं बबीता फोगाट
  2. बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री इसकी बपौती है क्या?
  3. बबीता ने कंगना की बात का किया समर्थन

बबीता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'करण जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में. इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनौत है जो इसको जवाब देती है. इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकॉट करो.'

ये भी पढ़ें: 'यह सुसाइड नहीं, प्लान मर्डर', सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर बोलीं कंगना रनौत

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर कंगना रनौत ने दुख जाहिर करते हुए बॉलीवुड पर नाराजगी जाहिर की है. कंगना का आरोप है कि बॉलीवुड में बाहरी लोगों के काम की कभी सराहना नहीं की जाती, उन्हें महसूस कराया जाता है कि वह किसी काम के नहीं हैं.

कंगना का समर्थन करते हुए बबीता ने लिखा- 'कंगना रनौत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है. जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है. भाई-भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है, मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है. 

Trending news