Uttaran में इच्छा का रोल निभाने वाली टीना दत्ता ने सेरोगेसी और बच्चा अडॉप्ट करने को लेकर खुलकर बात की.एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बेबी को लेकर फ्यूचर प्लानिंग क्या है.
Trending Photos
Uttaran Actress Tina Dutta: 'उतरन' टीवी शो में काम कर फेमस हुईं टीना दत्ता ने बताया कि फ्यूचर में 'सिंगल मदर' बनने के बारे में कई ऑप्शन सोच रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि फिलहाल कोई प्लानिंग नहीं की है. लेकिन वह गोद लेने या सरोगेसी के जरिए इस बारे में सोच सकती हैं.
टीना बन सकती हैं सिंगल मदर
टीना ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी. हालांकि, मैंने सिंगल मदर बनने की प्लानिंग नहीं की है, लेकिन मैं इस विचार के लिए खुली हूं, चाहे गोद लेकर या सरोगेसी के जरिए. मैं सुष्मिता सेन जैसी महिलाओं की फैन हूं, जिन्होंने दो खूबसूरत बेटियों को गोद लिया. मेरे माता-पिता एक छोटे शहर से हैं और हमारा बैकग्राउंड बंगाली है. इसके बावजूद वे काफी प्रोग्रेसिव हैं. मैं गोद लेने का फैसला करूं या सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करूं, वे मेरी पसंद का पूरा सपोर्ट करेंगे.'
जिम्मेदारी के लिए पति की जरूरत नहीं
अगर मैं अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकती हूं, तो मैं एक बच्चे की भी देखभाल कर सकती हूं. इस जिम्मेदारी के लिए पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है. समाज ऐसे मामलों में आगे आ रहा है और स्वीकार कर रहा है. क्योंकि हम शो बिजनेस में हैं, इसलिए हमारे निजी लाइफ पर अक्सर नजर रखी जाती है. लोग मानते हैं कि मनोरंजन इंडस्ट्री बदलाव ला रहा है, लेकिन इसके बाहर भी स्वीकृति मौजूद है. मेरे कई दोस्त हैं जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है, लेकिन वे इंडस्ट्री में नहीं हैं, इसलिए सुर्खियां नहीं बनती हैं. इंडस्ट्री केवल चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है क्योंकि हम जो कुछ भी करते हैं वह सार्वजनिक हो जाता है.
'पर्सनल ट्रेनर' में आईं नजर
टीना दत्ता हाल ही में मुंबई की जिम कल्चर पर आधारित क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'पर्सनल ट्रेनर' में नजर आईं. यह पूछे जाने पर कि इस फिल्म के लिए उन्हें किस बात ने अट्रैक्ट किया तो एक्ट्रेस ने कहा कि कहानी बहुत अच्छी थी. यह एक क्राइम थ्रिलर है. ऐसा कुछ जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. इसे मेरे एक दोस्त अमित खन्ना ने लिखा और निर्देशित किया है, जिन्होंने 'सेक्शन 365' और '366' जैसे शो पर काम किया है. मुझे पता था कि इस प्रोजेक्ट में दम है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड थी. 'पर्सनल ट्रेनर' 23 जनवरी को हंगामा पर रिलीज हुई.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.