'आश्रम' की शर्मीली बबिता हो गई ग्लैमरस, स्टाइलिश लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें
Advertisement
trendingNow11125325

'आश्रम' की शर्मीली बबिता हो गई ग्लैमरस, स्टाइलिश लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें

पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) की बबिता यानी त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने इंटरनेट पर एक बार फिर बवाल मचा दिया है. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

त्रिधा चौधरी

नई दिल्ली: 'आश्रम' (Aashram) वेब सीरीज से सुर्खियां बटोरने वालीं त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह आए दिन अपनी एक से एक फोटो पोस्ट करती हैं जिससे फैंस के दिलों में खलबली मच जाती है. एक बार फिर त्रिधा ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. 

  1. आश्रम की बबिता ने शेयर की फोटो
  2. ग्लैमरल लुक से उड़ा दिए फैंस के होश
  3. इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर

कातिलाना है त्रिधा की अदा

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रही है. फोटो में देखा जा सकता है कि त्रिधा ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने हाथ में आई शैडो पैलेट रखा हुआ है और कैमरे के सामने ऐसा पोज दिया है जिससे फैंस मदहोश हो रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

फैंस कर रहे लुक की तारीफ

इस फोटो (Tridha Choudhury) पर त्रिधा चौधरी के फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपको इसकी जरूरत नहीं है. दूसरे ने लिखा, मेकअप और बिना मेकअप के आप क्यूट लगती हैं. इसके अलावा कोई उन्हें हॉटी कह रहा है तो कोई गॉर्जस. त्रिधा के लुक पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

चेयर पर बैठकर दिए हॉट पोज

इससे पहले एक्ट्रेस की एक और तस्वीर काफी चर्चा में रही. इस फोटो में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) बहुत हॉट लगीं. तस्वीर में एक्ट्रेस कुर्सी पर बैठी हुई दिखीं और उन्होंने कंधे से कोट को खिसकाकर ब्रा फ्लॉन्ट किया. उन्होंने कैमरे के सामने ऐसा पोज दिया जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. फैंस की निगाहें उनकी कातिल अदाओं पर टिक गई है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

सीरीज में जमकर दिए इंटीमेट सीन्स

बता दें कि त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने वेब सीरीज 'आश्रम' में बबिता का रोल प्ले किया था. उन्होंने बॉबी देओल के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स दिए थे जिससे वह चर्चा में आ गई थीं. 'आश्रम' से पहले त्रिधा चौधरी कई बंगाली और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया.

यह भी पढ़ें- राखी सावंत के Ex हसबैंड ने शेयर कर दिया ऐसा वीडियो, भड़क गए यूजर्स; बोले- कुछ तो शर्म करो

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news