एक्टर Viraf Patel और Saloni Khanna ने रचाई शादी, अंगूठी की जगह पहनाया रबर बैंड, टोटल खर्च 150 रुपये
Advertisement
trendingNow1896873

एक्टर Viraf Patel और Saloni Khanna ने रचाई शादी, अंगूठी की जगह पहनाया रबर बैंड, टोटल खर्च 150 रुपये

टीवी एक्टर विराफ पटेल और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना ने शादी (Viraf Patel and Saloni Khanna wedding) कर ली है. दोनों ने बिना किसी शोर शराबे के मुंबई के बांद्रा कोर्ट में 6 मई यानी गुरुवार को सादगी से शादी रचाई है. 

फोटो साभार: Instagram@Saketsethi

नई दिल्ली: बॉलीवुड हो या टीवी सेलेब्रिटी सभी की शादियों के वीडियोज और फोटोज काफी वायरल होते हैं. इनके वायरल होने की वजह होती है कि ये शादियां काफी भव्य और रॉयल अंदाज के साथ काफी बड़े बजट में की जाती हैं. आम लोग अपनी शादी में सेलेब्स के कपड़ों से लेकर थीम तक को कॉपी करते हैं. लेकिन अब टीवी की दुनिया की दो सेलेब्रिटीज ने इस पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए एक मिसाल पेश की है. सीरियल 'नामकरण' फेम विराफ पटेल (Viraf Patel) और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना (Saloni Khanna) अब शादीशुदा हो गए हैं. लेकिन इनकी शादी इतने कम पैसे में हुई है कि जानने के बाद भी आपको यकीन नहीं आएगा.

बांद्रा कोर्ट में की शादी

टीवी एक्टर विराफ पटेल और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना ने शादी (Viraf Patel and Saloni Khanna wedding) कर ली है. दोनों ने बिना किसी शोर शराबे के मुंबई के बांद्रा कोर्ट में 6 मई यानी गुरुवार को सादगी से शादी रचाई है. दोनों ने यह फैसला क्यों लिया इसकी वजह भी जानकार आप दोनों की नेक नियत को सलाम करेंगे. क्योंकि इस बचे हुए पैसे से ये कपल कोरोना के मरीजों की मदद करने का फैसला कर चुका है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

(@saketsethi)

खर्च हुए बस 150 रुपए 

जहां लोगों को अचानक इस सेलेब कपल की शादी की बात ने हैरान किया, वहीं अब विराफ के एक बयान ने लोगों को झटका लगा दिया है. क्योंकि आश्चर्य की बात यह है कि यह शादी इतनी सिंपल तरीके से की गई कि इसमें विराफ और सलोनी की जोड़ी ने केवल 150 रुपये खर्च किए हैं. 

क्या बोले विराफ

इस शादी के बाद जब सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें सामने आईं तो मीडिया के सामने विराफ ने भी इस शादी को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए उन्होंने अपने शादी प्लान में बदलाव किए थे. विराफ ने कहा, 'मैंने सिर्फ 150 रुपये में शादी की है. हमने मैरिज रजिस्ट्रार को 100 रुपये फीस के दिए और बाकी 50 रुपये फोटोकॉपी में खर्च हुए हैं. हम दोनों कोई धूमधाम वाली शादी नहीं चाहत थे.' शादी के जो पैसे बचे हैं उन्हें विराफ ने कोरोना के मरीजों के लिए दान कर दिया है. उन्होंने बताया, 'हमने शादी के लिए जो भी बचत की थी, हम उसका इस्तेमाल कोरोना से लड़ने वालों की मदद में करने वाले हैं. इससे हमें उम्मीद है कि हमारी शादी और हमारे साथ को और ज्यादा अर्थ मिलेगा.' 

अंगूठी की जगह पहनाया रबर बैंड 

विराफ पटेल ने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी जीवन संगिनी सलोनी को शादी में एक कीमती रिंग तक नहीं पहनाई है. उन्होंने बताया कि रिंग की जगह उन्होंने रबर बैंड से काम चलाया. विराफ ने कहा, 'मैं उनके लिए इस समय रिंग नहीं लेकर आ पाया क्योंकि वो उपलब्ध ही नहीं थी. तो मैंने एक रबर बैंड उनकी रिंग फिंगर में पहना दिया.'  

सलोनी को यादगार लगी शादी

विराफ की पत्नी सलोनी खन्ना को भी ये शादी काफी पसंद आई. उन्होंने कहा, 'मैं थोड़ी नर्वस हूं, अच्छे की उम्मीद कर रही हूं और उत्साहित भी हूं. ये जितना मैंने सोचा था उससे ज्यादा यादगार था.' 

ये दोस्त हुए शामिल

आपको बता दें कि इस शादी में विराफ और सलोनी के करीबी दोस्त साकेत सेठी, आरती और नितिन मिरानी शामिल हुए थे. साकेत सेठी ने ही सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरों को शेयर भी किया है. 

VIDEO

इसे भी पढ़ें: Rashami Desai ने बेहद छोटी ड्रेस में किया डांस, VIDEO देख लोग बोले- शर्म हया बेच खाई

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news