रश्मि देसाई (Rashami Desai) इस वीडियो में किसी दुकान की बंद शटर के आगे मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं. जहां उनके कुछ फैंस आंहें भर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने रश्मि की छोटी ड्रेस पर उन्हें ट्रोल कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस व बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम रश्मि देसाई (Rashami Desai) बीते कुछ समय से सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर एक्टिव हैं. इन दिनों रश्मि लगातार बोल्ड फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. अब रश्मि ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने के एक बोल्ड अंदाज में डांस वाला वीडियो शेयर कर दिया है. इस वीडियो को देख जहां उनके फैंस आंहें भर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने रश्मि की छोटी ड्रेस पर उन्हें ट्रोल कर दिया है.
रश्मि देसाई (Rashami Desai) इस वीडियो में किसी दुकान की बंद शटर के आगे मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं. इसमें वह कार्डी बी के गाने 'I know That's Right' पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने काफी इरोटिक अंदाज में डांस मूव्स दिखाए हैं. इस वीडियो को देखकर वैसे तो लोग उनके डांसिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन उनकी ड्रेस कुछ ज्यादा ही शॉर्ट है जिसे लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है. देखिए ये VIDEO...
हाल ही वैसे रश्मि की बेहद ग्लैमरस तस्वीरें सुर्खियों में रह चुकी हैं. वहीं अब उन्होंने अपना ये डांस वीडियो (Rashami Desai Dance Video) पोस्ट किया है. इस ड्रेस की बात करें तो उन्होंने स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट फ्रिल वाला ऑफ शोल्डर टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहना हुआ है. इस ड्रेस में वह सड़क पर डांस करती दिख रही हैं.
इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स में रश्मि की काफी खिचाईं की जा रही है. यहां एक यूजर ने लिखा है, 'कोरोना है घर पर रहो.' वहीं एक ने लिखा है 'स्कर्ट ऊपर जाने का टेंशन नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अरे अरे दीदी क्या हो गया'. वहीं एक अन्य ने यहां रश्मि को खरी खोटी सुनाते हुए कहा है, 'कहां जाने की कोशिश कर रही हो रश्मि जी. शरम हया सब बेच खाई. ग्लैमर का मतलब ये नहीं कि कुछ भी पहन लो. मेरी फेवरिट थी आप बट अब नहीं.'
VIDEO
इसे भी पढ़ें: Shefali Jariwala ने जालीदार टॉप में दिए कातिलाना पोज, PHOTOS देखकर भरेंगे आंहें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें