Rakhi Sawant ने लगाए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के आरोप तो पति आदिल खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले-वो कुछ भी कर सकती है, पावरफुल है न…
topStories1hindi1559773

Rakhi Sawant ने लगाए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के आरोप तो पति आदिल खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले-वो कुछ भी कर सकती है, पावरफुल है न…

Rakhi Sawant Marriage Controversy: राखी ने पिछले दिनों एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उनके पति का किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा है. राखी ने कहा था, कहते हो न मीडिया में क्यों आती हो, बात घर पर ही रखो, घर पे रख के मुझे फ्रिज में नहीं जाना है.

Rakhi Sawant ने लगाए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के आरोप तो पति आदिल खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले-वो कुछ भी कर सकती है, पावरफुल है न…

Rakhi Sawant Husband Controversy: राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) ने उन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है जो उनकी पत्नी ने उनपर लगाए हैं. आदिल रविवार को मीडिया के सामने आए और पैपराजी ने जब उनसे सवाल किए कि क्या उनका एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर चल रहा है जैसा कि राखी कह रही हैं तो वो बोले-वो सब पता ही नही क्या है मसला, क्या बोल सकता हूं, राखी कुछ भी कर सकती है, पॉवरफुल है न, अबला नारी पॉवरफुल है. बैक टू पविलियन, मैं हमेशा राखी के साथ हूं, मैं कहा गया था. शाहरुख भाई भी आए थे मुंबई तो कुछ लेकर नहीं आये थे.मैं क्या ही कहूं. 


लाइव टीवी

Trending news