Ratan Raajputh Suffering With Disease: लाली का रोल निभाकर फेमस हुई थीं रतन राजपूत, इस गंभीर बीमारी के कारण 3 साल से टीवी से हैं दूर
Ratan Raajputh लंबे वक्त से टीवी से दूर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. रतन ने बताया कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं.
Trending Photos
)
Ratan Raajputh Disease: 'अगले जनम मुझे बिटिया की कीजो' सीरियल से घरों-घरों में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. रतन इस सीरियल के बाद कई सीरियल्स में आईं और फैंस के दिलों में जगह बनाती चली गईं. लेकिन बीते 3 साल से रतन टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. यहां तक कि कई बार वो अपने ब्लॉग्स के जरिए बताती हैं कि वो गांव में ज्यादा वक्त बिता रही हैं. लेकिन हाल ही में रतन ने टीवी की दुनिया से दूर रहने की असली वजह का खुलासा किया है. रतन ने बताया कि वो लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रही हैं. इसी वजह से उन्होंने टीवी से दूरी बनाई.