Aly Goni का परिवार कोरोना की चपेट में, दो छोटे-छोटे भांजे भी संक्रमित
Advertisement
trendingNow1895522

Aly Goni का परिवार कोरोना की चपेट में, दो छोटे-छोटे भांजे भी संक्रमित

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम अली गोनी (Aly Goni) के परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में एक्टर ने ट्वीट कर अपने दिल की बात कही है. 

 

अली गोनी, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर ने देश के सभी हिस्सों को प्रभावित किया है. बॉलीवुड और टीवी इंडसट्री भी इससे अछूती नहीं है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम अली गोनी (Aly Goni) के परिवार पर भी करोना का कहर टूटा है. अली गोनी का पूरा परिवार ही कोरोना की चपेट में है। उनकी मां, बहन, बहन के बच्चे सब कोरोना पॉजिटिव हैं। इस खबर की जानकारी खुद अली ने दी है.

अली के परिवारवाले कोरोना संक्रमित

अली गोनी (Aly Goni) ने बताया कि उनके अधिकांश परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव हैं. अली ने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि लोग क्या महसूस कर रहे हैं जिनके घर वाले कोरोना पॉजिटिव हैं. मैं समझता हूं कि यह कैसा लगता है जब आपके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित होते हैं. मेरे परिवार के अधिकांश सदस्य पिछले नौ दिनों से कोरोना पॉजिटिव हैं. मेरी मां, मेरी बहन, उनके बच्चे फाइटर है. अल्लाह रहम, ध्यान रखना.'

 

एक्टर नहीं संक्रमित

30 अप्रैल को अली (Aly Goni) ने कोविड के लिए जांच कराई तो खुद निगेटिव निकले थे. उन्होंने शुक्रवार शाम को ट्वीट किया और सभी से आग्रह किया कि यदि किसी में भी लक्षण हैं तो जांच करवाएं. साथ ही उन्होंने कहा, 'अब वे बेहतर महसूस कर रहा हूं. आप सभी को बहुत प्यार है, कृपया देखभाल करें.'

जैस्मिन की मम्मी भी हुई थीं संक्रमित

बता दें कि बीते दिन ही अली गोनी (Aly Goni) की दोस्त और को-कंटेस्टेंट रहीं निक्की तंबोली के भाई जतिन की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. इसकी जानकारी निक्की ने दी थी. उनके इस ट्वीट के बाद ही अली ने अपने मन की बात साझा की है. अली गोनी के फैंस उनके परिवारवालों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. बता दें, अली गोनी इन दिनों जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं. जैस्मिन की मां भी कोरोना संक्रमित थी. दो दिनों पहले ही उनकी अस्पताल से छुट्टी हुई है और अब उनकी तबीयत में सुधार है.

ये भी पढ़ें: Deepika Padukode हुईं कोरोना संक्रमित, Ranveer Singh के फैंस हुए बेचैन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news