दिवाली पर सीएम योगी का संदेश, "हमें जाति, विश्वास, भाषा या धर्म से परे एकजुट होना चाहिए"
Advertisement
trendingNow12496041

दिवाली पर सीएम योगी का संदेश, "हमें जाति, विश्वास, भाषा या धर्म से परे एकजुट होना चाहिए"

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी समेत पूरे देशवासियों को बड़ा संदेश दिया है, उन्होंने लोगों से एकजुट होने की अपील की, साथ ही किसी भी प्रकार से न बंटने की सलाह भी दी. 

दिवाली पर सीएम योगी का संदेश, "हमें जाति, विश्वास, भाषा या धर्म से परे एकजुट होना चाहिए"

UP CM Yogi Adityanath Message On Diwali: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और जाति, मत, भाषा या धर्म से परे एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि भारत की शक्ति सनातन धर्म से जुड़ी है. सीएम ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म‘एक्स’ के जरिए एक पोस्ट में कहा गया, 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रकाशपर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्रीराम से उनकी सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है.''

500 साल का इंतजार
पोस्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दीपावली का पर्व ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है, क्योंकि श्रीरामलला 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अपने धाम में पुन: विराजमान हुए हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्याधाम में प्रभु श्रीरामलला की पावन जन्मभूमि पर बने नव्य-भव्य-दिव्य मंदिर में भी असंख्य दीप प्रज्ज्वलित होंगे.

दीपोत्सव की धूम
सीएम योगी ने कहा, ''यह हम सभी का सौभाग्य है कि प्रभु श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या जी, उत्तर प्रदेश में है. प्रदेश सरकार अयोध्या जी में दीपावली के आयोजन की प्राचीन और गौरवशाली परम्परा को ‘दीपोत्सव’ के आयोजन से पुनः प्रतिष्ठित कर, सम्पूर्ण विश्व समुदाय को अयोध्या जी की महिमा से परिचित कराने का कार्य कर रही है.''

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरएसएस के नेतृत्व और पूज्य संतों के आशीर्वाद से रामलला अब भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या के नागरिकों और संतों की इच्छाओं को पूरा किया है और अब सभी को इस विरासत को कायम रखना चाहिए. 

 

बजरंगबली को किया याद
सीएम ने कहा, ''यह आत्मसंतुष्टि का समय नहीं है. हमें जाति, विश्वास, भाषा या धर्म से परे एकजुट होना चाहिए; विभाजन हमें केवल कमजोर करेगा.'' आदित्यनाथ ने कहा कि बजरंगबली की गदा सनातन धर्म की रक्षा करेगी और भारत के लोकाचार पर किसी भी तरह के खतरे से सख्ती से निपटा जाएगा.

सीएम ने बांटी मिठाइयां
उन्होंने कहा, “भारत की ताकत सनातन धर्म से जुड़ी हुई है. हमारी असली पहचान सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में है न कि केवल शब्दों में.” आदित्यनाथ ने अयोध्या के मीरापुर बुलंदी दलित बस्ती का भी दौरा किया जहां उन्होंने दलित महिलाओं को मिठाई और कपड़े बांटे और बच्चों को चॉकलेट दीं.

दीपावली के महत्व पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि कैसे त्रेता युग में भगवान श्री राम के 14 साल के वनवास से लौटने पर अयोध्या को दीयों से रोशन किया गया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह त्यौहार जलते हुए हर दीये के जरिये ज्ञान, विश्वास और शिक्षा का प्रकाश फैलाने का संदेश देता है.

संतों से मिले सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आशा है कि यह त्यौहार राज्य के लोगों और सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए खुशी, उत्साह और समृद्धि लाएगा. दलित बस्ती में दीपावली मिलन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या के संतों से मिलने के लिए कारसेवकपुरम गए. उन्होंने दीपोत्सव के आयोजन में उनके सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया और दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

 

मुख्यमंत्री ने उन लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने राम मंदिर के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

(इनपुट-भाषा)

Trending news