Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 के घर के अंदर एकमात्र विवाहित जोड़े हैं. उनकी एंट्री के बाद एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब दोनों के बीच लड़ाई न हुई हो. अब ईशा मालवीय और विक्की जैन से बातचीत के दौरान अंकिता लोखंडे रो पड़ीं. वे बातचीत कर रहे थे, तभी विक्की जैन हंस पड़े, जिससे अंकिता भड़क गईं. उन्होंने बताया कि वह इन दिनों असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
Trending Photos
Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ध्यान खींच रहे हैं. उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव सीजन का केंद्र बिंदु बन गया है, जो शुरुआत से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. इस विवादास्पद रियलिटी शो के 96वें दिन विक्की जैन और ईशा मालविया (Isha Malviya) के साथ मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के बारे में चर्चा करते हुए अंकिता लोखंडे ने भावनात्मक रूप से दर्शकों को हैरान कर दिया. दरअसल, अंकिता के बात करते वक्त विक्की और ईशा दोनों हंस पड़े, जिसपर अंकिता लोखंडे ने अपना रिएक्शन दिया. इस दौरान अंकिता ने खुले तौर पर अपनी असुरक्षा को लेकर भी बात की.
हाल के एक एपिसोड में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय गार्डन एरिया में मनारा चोपड़ा पर बात कर रहे थे. हालांकि, विक्की ने इस विषय पर बोरियत व्यक्त करते हुए कहा कि वे पहले भी कई बार इस पर चर्चा कर चुके हैं. इस पर अंकिता और ईशा ने जोर देकर कहा कि मनारा की हरकतें गलत थीं, और विक्की को उसका बचाव न करने की सलाह दी. जैसे-जैसे बातचीत बढ़ती गई, उनके बीच बहस शुरू हो गई, जिसमें ईशा को हस्तक्षेप करना पड़ा. ईशा ने उन्हें तीसरे व्यक्ति पर विवाद से बचने का सुझाव दिया था. अंकिता ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब विक्की और ईशा दोनों जोर-जोर से हंसने लगे, तो इस अंकिता काफी परेशान हो गईं और बातचीत से दूर चली गईं.
Its okaayy #AnkitaLokhande..
U hv beauty bt #VickyJain hv brain, it's okayy.. accept the fact
wats wrong?
Why r u so jealous of him?He is shining like a star,y r u getting inferiority complex? Let him shine,be proud of him, dnt be a cribber, jealous wife..#BiggBos17 pic.twitter.com/306q3UJb8g— (@humaninshell) January 18, 2024
बेडरूम में जाकर रोने लगती हैं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे बेडरूम में रोने लगती है और ईशा वहां आकर उन्हें सांत्वना देती हैं और गले से लगाती है. वह उससे ऐसा न करने के लिए कहती है. विक्की जैन भी वहां आकर पूछते हैं कि वह इस तरह रिएक्ट क्यों कर रही हैं. इस पर अंकिता जवाब देती हैं, ''तू हंसता है मुझ पे. मैं वह गलत इंसान हूं, जिससे तुमने शादी की है. हर जगह मुझे रोकता है, टोकता है, मत कर मत कर. मैं बोल नहीं पाती हूं, मैं लो कॉन्फिडेंस हो गई हूं. मुझे माफ कर दो और प्लीज मुझसे बात मत करो.''
अंकिता को समझाने की कोशिश करती हैं ईशा
विक्की जैन बाहर चला जाता है और मुनव्वर और अभिषेक उससे इसके बारे में पूछते हैं. ईशा अंकिता को समझाने की कोशिश करती है कि वे उस पर नहीं हंस रहे थे, लेकिन अंकिता चिल्लाती हैं, ''उसको वैल्यू नहीं है मेरा, वह हंस क्यों रहा है? वह मेरा पति है, दुखता है ईशा. मजाक बन गया मेरा इस घर में.'' इसके बाद विक्की जैन कमरे से बाहर निकल जाते हैं, जिससे अंकिता लोखंडे काफी परेशान नजर आ रही हैं. इसके बाद, अंकिता ईशा मालवीय से भिड़ती है. ईशा की हंसी पर अपनी झुंझलाहट व्यक्त करती है, जबकि वह ईमानदारी से अपनी बात कहने की कोशिश कर रही थी.
'यह सब ओवर रिएक्शन है. इस वजह से मैं आपसे बात करने से बचता हूं.'
विक्की जैन दोबारा कमरे में आते हैं और कहते हैं, ''यह सब ओवर रिएक्शन है. इस वजह से मैं आपसे बात करने से बचता हूं. तुम डरती क्यों हो? आपने वह सब कुछ कह दिया जो आप कहना चाहती थी. चीजों को अपने दृष्टिकोण से देखें, और आप देखेंगे. ये सब किस तरह का रिएक्शन है?'' विक्की आगे कहते हैं, ''तुझे हमेशा थर्ड पार्टी का वैलिडेशन चाहिए हम लोगों के मैटर में.''
How did Sushant tolerate this Ankita?
How toxic behaviour? Just because of Mannara? #BigBoss17 #BB17 #MannaraChopra #AnkitaLokhande#IshaMalviya
JUSTICE FOR MANNARApic.twitter.com/R0SgNH6TSw— Gega Updates (@gegaupdates) January 19, 2024
'तेरे साथ मैं कंफर्टेबल नहीं हूं, मैं अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू नहीं रख पाती हूं'
विक्की बोलना जारी रखते हैं, ''मैं कहां गलत जा रहा हूं?'' अंकिता जवाब देती हैं, ''तेरे साथ मैं कंफर्टेबल नहीं हूं, मैं अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू नहीं रख पाती हूं. मैं नहीं कर पाऊंगी तेरे को मेरे फीलिंग्स क्लियर. तू बहुत ऊपर है, मेरे लेवल से, मै बहुत नीचे हूं. ये मेरे अंदर बिल्ट अप हो रही है, आज नहीं, लेकिन बहुत दिन से होते हैं. मैं बहुत असुरक्षित हो गई हूं. आप मुझे असुरक्षित बनाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. मैं अपने आप से बहुत... मेरे साथ कुछ गड़बड़ है.''
#BiggBoss17 | #AnkitaLokhande Crying Because Of #VickyJain pic.twitter.com/VxiQrCcGHi
— Bollywood Spy (@BollySpy) January 18, 2024
आयशा और ईशा उठाते हैं विक्की के व्यवहार पर सवाल
बाहर आयशा खान और ईशा मालविया को लड़ाई के बारे में चर्चा करते हुए सुना जा सकता है. आयशा खान कहती हैं, ''जिस तरह से विक्की भाई डिफेंड कर रहे हैं अपने आप को, यह अत्यधिक दुखी कर रहा है. विक्की भाई इसे ऐसे दिखाते हैं कि अंकिता तो कुछ भी बोलती है.'' ईशा मालवीय इस बात में आयशा के साथ सहमत होती है.
मुनव्वर फारुकी भी बताते हैं विक्की जैन की गलती
वहीं, दूसरी तरफ मुनव्वर फारुकी भी अभिषेक से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ''विक्की भाई का ये प्रॉब्लम है, वो बाकी चीज को जितना ध्यान देते हैं ना, उतना वो ये अंकिता जी की चीज को नहीं देते हैं. ठीक है ये गेम है, और उसे भी तो तुम 5 साल की आदत डाल रखे हो.'' बाद में, विक्की और अंकिता ने एक-दूसरे को गले लगाया और बातें करने की कोशिश की.