Anupama सीरियल में नंदिनी का किरदार शो से अलविदा पहले ही कह चुका है. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो में जल्द ही नए किरदार की एंट्री होगी. जिसका सीधा असर समर के अलावा पूरे शाह परिवार पर पड़ेगा.
Trending Photos
Anupama: मशहूर टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में जहां एक ओर अनुज और अनुपमा की शादी का सीक्वेंस चल रहा है तो वहीं इस शो को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. खबरों की मानें तो अनुपमा में एक और नए किरदार की एंट्री होने वाली है. खास बात है कि इस शख्स के एंट्री लेने के बाद सबसे ज्यादा असर अनुपमा और समर (Paras Kalnawat) की जिंदगी पर पड़ेगा.
दरअसल, शो में समर की गर्लफ्रेंड नंदिनी (Anagha Bhosale) का किरदार अनघा भोसले निभा रही थीं. लेकिन अनघा ने शो से किनारा कर लिया जिसके बाद शो का ट्रैक ही बदल दिया गया. लेकिन अब शो में एक हसीना की एंट्री होने वाली है. खास बात है कि इस हसीना का कनेक्शन अनुपमा के बेटे समर से होगा.
हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodlife में छपी खबर के मुताबिक ये एक्ट्रेस अल्मा हुसैन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्मा हुसैन समर की नई लेडी लव बनेंगी और उनकी प्यार की नाव को आगे लेकर जाएंगी. हालांकि अल्मा हुसैन (Alma Hussein) की एंट्री को लेकर फिलहाल मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.
समर की गर्लफ्रेंड नंदिनी (Anagha Bhosale) का रोल निभाने वाली अनघा भोसले ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. शो छोड़ने और टीवी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा करने की जानकारी अनघा ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबे चौड़े पोस्ट के साथ दी थी. इसके बाद अनघा के लुक में काफी बदलाव आ गया है.अनघा अब ज्यादातर सिंपल लुक में नजर आती हैं. कई तस्वीरों में तो एक्ट्रेस को पहचानना भी काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Upcoming Reality Shows in 2022: Bigg Boss 16 से 'कौन बनेगा करोड़पति' तक, ये रियलिटी शोज लगाएंगे तड़का
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें