Anupama के पास रोने के सिवा नहीं बचेगा कोई चारा, वनराज भी होगा खिलाफ?
Advertisement
trendingNow1968300

Anupama के पास रोने के सिवा नहीं बचेगा कोई चारा, वनराज भी होगा खिलाफ?

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा एक बार फिर लाचार होगी. अनुपमा को बड़ा झटका लगने वाले है. ये देखने वाली बात होगी कि क्या परिवार उसका साथ देगा या नहीं. 

अनुपमा और वनराज, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. अनुपमा के घर में ड्रामा न हो क्या ऐसा हो सकता है?  अनुपमा के घर का किस्सा एक नया मोड़ लेने वाला है. अनुपमा एक झटके में सब कुछ गवां देगी. अनुपमा के बास से सबकुछ जाता नजर आएगा. इसमें किसी और की नहीं बल्कि अनुपमा की ही गलती होगी. 

  1. आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
  2. अनुपमा करेगी गलती
  3. अनुपमा को भुगतना पड़ेगा खामियाजा 

आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

अब तक आपने देखा की अनुपमा (Anupama), राखी और शाह परिवार के साथ मिलकर ढोलकिया को मजा चखाती है. ढोलकिया अपनी बेइज्जती से तिलमिला उठता है, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाता. किंजल अपना कॉन्फिडेंस वापस हासिल करती है. साथ ही किंजल परिवार को साथ देने के लिए धन्यवाद कहती है. अनुपमा के पिरवार में एक बार फिर खुशी दस्तक देने ही वाली होगी कि एक नया धमाका होगा. नए ट्विस्ट के आने के बाद अनुपमा अपना सब कुछ हारती नजर आएगी. 

अनुपमा करेगी गलती

आपने पहले देखा है कि अनुपमा (Anupama) तय करती है कि वो लोन लेकर सारा टैक्स चुकाएगी. इसके लिए अनुपमा को अपनी डांस एकेडमी गिरवी रखनी पड़ेगी. आप आगे देखेंगे कि बेचारी अनुपमा, बापूजी और वनराज की गैरमौजूदगी में कुछ लोन कागजों पर साइन करेगी. अनुपमा को लगेगा कि बैंक के लोग सच्चे हैं. अनुपमा को उसके साथ होने वाली धोखाधड़ी का कोई अंदाजा नहीं है. ऐसे में वो उसकी आंखों में धूल झोकने वाले शख्स की असल पहचान नहीं पूछेगी. 

अनुपमा को भुगतना पड़ेगा खामियाजा 

इतना ही नहीं अनुपमा (Anupama) डॉक्यूमेंट्स भी नहीं पढ़ेगी और बिना पढ़े ही वो उन पर साइन कर देगी. इन कागजातों में साफ तौर पर लिखा होता है कि सारी प्रॉपर्टी अनुपमा उस शख्स के नाम लिख रही है. अनुपमा से ये बड़ी चूक होने वाली है, जिसका खामियाजा पूरे शाह परिवार को चुकाना पड़ेगा. अनुपमा की जिंदगी में खलबली मचना तय है. वहीं इस बार वनराज और परे शाह परिवार का गुस्सा भी उस पर फूटेगा. 

अनुपमा (Anupama) की इस लापरवाही का अब क्या अंजाम होगा ये आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा. ये भी देखने वाली बात होगी कि क्या अनुपमा का परिवार उसकी गलती के बाद भी उसका साथ देता है या नहीं. वहीं ये तय है कि इस बार काव्या उसके खिलाफ पूरी तरह से खड़ी नजर आएगी और उसकी कोशिश होगी कि अनुपमा के सब खिलाफ हों. 

ये भी पढ़ें: 'सुपर डांसर' में हुई शिल्पा शेट्टी की वापसी, लेकिन साथ में इस स्टार ने ली एंट्री

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news